19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में CID को 14 साल पहले छत्तीसगढ़ से लापता 9 बच्चों की तलाश, एक ही जिले से 2 लड़कियां व 7 लड़के गायब

बिहार में CID को उन 9 बच्चों की तलाश है जो छत्तीसगढ़ से गायब हो गये. इनमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. ये बच्चे करीब 14 साल पहले तो कोई इस साल भी गायब हुए. एक ही जिले से गायब इन बच्चों की खोज के लिए बिहार पुलिस सक्रिय है.

Crime News: छत्तीसगढ़ में आधा दर्जन से अधिक बच्चे गायब हो गये हैं. इन बच्चों की तलाश अब बिहार में भी की जा रही है. हैरान करने वाली बात ये है कि ये लापता बच्चे एक ही जिले से ताल्लुक रखते हैं. इन लापता बच्चों में लड़के और लड़कियां दोनों शामिल हैं. इनके परिजनों की आंखें आज भी टकटकी लगाकर पुलिस की तरफ उम्मीद लगाकर देखती है कि शायद इनके लाडले-लाडली वापस आ जाए और इनके गले लग जाए. लेकिन अब इंतजार इतना लंबा हो चुका है कि वो हिम्मत हारने लगे हैं.

बस्तर जिले से कुल 9 बच्चे लापता

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से कुल 9 बच्चे लापता हैं. इनमें 7 लड़के तो 2 लड़कियां भी शामिल हैं. इन बच्चों में कुछ ऐसे भी शामिल हैं जो करीब 14 साल पहले गुम हो गये और आजतक उनके लापता होने की पहेली नहीं सुलझ सकी. वहीं कुछ ऐसे बच्चे भी हैं जो इस साल व पिछले साल भी गायब हुए. अब इन बच्चों को बिहार में भी खोजा जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय इन बच्चों की खोज को लेकर सक्रिय हो चुका है.

बिहार में भी बच्चों की खोज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीआईडी कमजोर वर्ग के एसपी ने भागलपुर समेत सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है. किसी भी जिलों में इन बच्चों के पता चलते ही मुख्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया गया है. इसे लेकर लापता बच्चों की सूची भी भेजी गयी है. ये बच्चे छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला के रहने वाले हैं. अलग-अलग थाना क्षेत्र से ये लापता हुए हैं.

Also Read: Bihar News: लखीसराय में जोरदार टक्कर के बाद ट्रक-स्कॉर्पियो में लगी भीषण आग, अंदर फंसे दो लोगों की मौत
तीन ही थाना क्षेत्र से लापता हुए

जो बच्चे गायब हुए हैं वो छत्तीसगढ़ के तीन ही थाना क्षेत्र से लापता हुए. इनमें बोधघाट, भानूपुरी और कोतवाली थाना क्षेत्र शामिल है. बच्चों को खोजने वाले को बस्तर पुलिस इनाम भी देगी. बताते चलें कि लापता बच्चों में कोई 2008 से, कोई 2009 से कोई 2017 तो कोई पिछले साल व कोई इसी साल गायब हुए. अब इनकी खोज की जा रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें