बिहार: आम तोड़ने के विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, शेखपुरा में 23 लोग गिरफ्तार
Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना के चरुआवां गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां दो गांव के ग्रामीणों में जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं, पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Bihar News: बिहार के शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना के चरुआवां गांव में बच्चों की ओर से आम तोड़ने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. यहां दो गांव के ग्रामीणों में जमकर लाठी-डंडे चले. वहीं, पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया. साथ ही दोनों पक्षों की ओर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया. इस झड़प में शामिल दोनों पक्षों से 90 से ज्यादा लोगों की पहचान की गई है. मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा ने ग्रामीणों को समझाया. साथ ही मामले को शांत कराया.
बच्चे की लोगों ने की पिटाई
इस झड़प में दोनों ओर से पत्थरबाजी भी हुई. इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोट लगी. इसके बद पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. बताया जा रहा है कि दरोगीबीघा गांव के रहने वाले शुक्र पासवान के लड़के पर आम चोरी का आरोप लगाया गया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की गई. इस मामले में दरोगीबीघा के लोग आपस में उलझ गए. यहां बाहर के गांव से आकर भी कुछ लोगों ने उपद्रव किया. साथ ही ई-रिक्शा आदि को क्षति भी पहुंचाया.
Also Read: पटना: ट्रेन में मोबाइल चोरी के लिए पगार पर रखे जाते हैं बेरोजगार, बांग्लादेश तक होती है सप्लाई, 9 गिरफ्तार
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस कप्तान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यह विवाद चरुआवां और दरोगी बीघा गांव के लोगों के बीच हुआ. दोनों पक्षों के बीच पत्थरबाजी भी हुई. इसमें छह लोग घायल हो गए. इसके बाद मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए शांति समिति की बैठक करने के बाद इसे शांत कराया गया. इसके अलावा इस मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही पत्थरबाजी में चिन्हित अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. इन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है.
Published By: Sakshi Shiva