बिहार पुलिस का नया कीर्तिमान, 12 घंटे में दबोचे 2877 कुख्यात अपराधी, डीआइजी ने कही बड़ी बात

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. राज्यभर में कुख्यात - फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये समकालीन अभियान चलाया. 23 जनवरी को शाम छह बजे से 24 जनवरी की सुबह छह बजे तक कुल 12 घंटे के इस अभियान में 2877 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2023 10:01 PM

गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखकर बिहार पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. राज्यभर में कुख्यात – फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये समकालीन अभियान चलाया. 23 जनवरी को शाम छह बजे से 24 जनवरी की सुबह छह बजे तक कुल 12 घंटे के इस अभियान में 2877 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. बिहार पुलिस की स्पेशल टॉस्क फोर्स की डीआइजी किम ने मंगलवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. डीआइजी का कहना था कि अपराधियों में खौफ और लोगों में पुलिस पर विश्वास जगाने को यह अभियान चलाया गया. यह माह में दो बार चलाया जायेगा. कुल गिरफ्तारी में 649 वांछित अपराधी हैं. इनमें 55 अपराधी हत्या के कांड में सम्मिलित थे. अभियान के दौरान कुल हथियार 13, जिंदा कारतूस 27, गांजा 37 किलोग्राम, देसी और विदेशी शराब की बड़ी खेप और नकद राशि 1,93,710 रुपये की बरामदगी की गयी है.

पटना में 278 गिरफतारी, मगध रेंज में सबसे अधिक धराये

डीआइजी एसटीएफ किम ने बताया कि जिला में सबसे अधिक पटना में 278 गिरफ्तारी की गयी है. इसमें 161 अपराधी जघन्य मामलों में वांछित थे. सबसे अधिक गिरफ्तारी जिला मगध रेंज में 459 अपराधियों की गयी है. शाहबाद रेंज में 180, तिरहुत 247, चंपारण में 244, बेगूसराय में 93, भागलपुर में 143, मुंगेर 162, जीआरपी पांच, छपरा रेंज में 260, मिथिलांचल में 201, कोसी में 250 और पूर्णिया में 250 अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी.

इन बड़े अपराधियों की भी गिरफ्तारी

राजकुमार राय , थाना के हाट पूर्णिया, अखिलेश सिंह थाना टेहटा जहानाबाद, नक्की राय उर्फ शिव शंकर थाना विद्यापतिनगर समस्तीपुर, राजेश कुमार, कन्हैया कुमार, बड़ी ऐंघु थाना मुफस्सिल बेगूसराय, रंजन दुबे मैरवा सीवान, सोनू उर्फ छोटू रामधनी थाना चंदौती , पिन्टू यादव थाना मुफस्सिल जिला गया, तिलक सरदार पतर घट्टी , त्रिवेणी गंज सुपौल, संजय कुमार थाना रतरपुर , जिला सुपौल तथा एकलाख गांव गढ़हरा थाना अमौर जिला पूर्णिया को गिरफ्तार किया गया है.

Next Article

Exit mobile version