12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर बैंक लूट कांड को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने दबोचा, 60 लाख रुपये बरामद

Bihar crime news: रोसड़ा के एरौत सेंट्रल बैंक में 66 लाख की लूट को अंजाम देने वाले पांच बदमाशों को पुलिस ने घटना के महज 6 घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने 60 लाख रुपये बरामद किया है.

समस्तीपुर (रोसड़ा): थाना क्षेत्र के एरौत गांव स्थित सेंट्रल बैंक में सोमवार को दिनदहाड़े हथियारों से लैस आधा दर्जन अपराधियों ने करीब 66 लाख रुपये लूट लिये. हालांकि बाद में ग्रामीणों की मदद से पांच अपराधी पकड़ लिये गये. उनसे कैश भी बरामद कर लिया गया. जानकारी के अनुसार अपराधी बैंक खुलने के पांच मिनट बाद ही शाखा में दाखिल हुए थे. मैनेजर और कैशियर को कब्जे में लेने के बाद अपराधियों 66 लाख लूट कर सारा कैश बैग, झोला व कार्टन में भरकर रोसड़ा की ओर भाग निकले.

छह घंटे में 60 लाख बरामद, पांच गिरफ्तार

समस्तीपुर पुलिस ने वारदात के छह घंटे के भीतर पाच अपराधियों को पकड़ लूटा गया 60 लाख रुपये बरामद किया है. रोसड़ा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में सोमवार को घुसे अपराधियों ने करीब 60 लाख लूट लिया. जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि पहले लोगों की मदद से पुलिस ने राजा कुमार को 28 लाख रुपये कैश के साथ पकड़ा. इसके बाद गन्ने के खेत में कैश से भरे दो बैग के साथ छिपे अपराधियों को पकड़ा. राज्य में अन्य स्थानों पर वारदात करने वाले अधिकांश अपराधियों को पकड़ लिया गया है. बचे हुए लुटेरों के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

सीएसपी संचालक ने दी थी ग्रामीणों को सूचना

लूट कांड के बाद एरौत गांव के ही सीएसपी संचालक पंकज कुमार ने हिम्मत दिखाते हुए मुरादपुर गांव के लोगों को फोन पर घटना की सूचना दी थी. इसके बाद लोगों सड़क ही बंद कर दी. इसी दौरान रुपयों से भरे कार्टन लेकर बाइक से भाग रहे दो डकैतों में एक को लोगों ने पकड़ लिया. उसके पास से कार्टन में भरे रुपये, हथियार व गोली छीन कर रोसड़ा पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ में उसने अपना नाम बेगूसराय का बछवाड़ा निवासी राजन कुमार बताया है.

संकट में फंसने के बाद पैसे छोड़कर भागे बदमाश

थानाध्यक्ष ने बताया कि धराये बदमाश के पास से लूट के 29 लाख रुपये, एक बाइक, एक कट्टा व चार गोली बरामद की गयी है. इधर, मुरादपुर गांव में रास्ता अवरुद्ध होने के बाद एक बाइक पर सवार दो डकैत लालपुर के रास्ते भागने लगे. इसी क्रम में खुद को घिरता देख दोनों डकैत बाइक व रुपयों से भरे एक बैग को छोड़कर भुतहा चौर स्थित गन्ने के खेत में पैदल भाग निकले. बाद में ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में छुपे तीन और अपराधियों को पकड़ लिया. साथ ही रुपये से भरे बैग को पुलिस को सौंप दिया है. मौके पर मौजूद एसपी व अन्य पुलिस कर्मियों ने रुपये बरामद किया. बाद में पुलिस ने दलसिंहसराय से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. इधर, बैंक के शाखा प्रबंधक आनंद प्रकाश के आवेदन पर थाने में लूट की एफआइआर दर्ज की गयी है.

मुरादपुर गांव के ग्रामीण ने दिखायी हिम्मत

पुलिस चौर के पास कैंप कर रही थी. इस क्रम में मुरादपुर गांव के रामलगन सिंह के पुत्र गोरख सिंह जान जोखिम में डालकर खेत में अपराधियों को ढूंढने के लिए घुस गये. उन्होंने खेत में छुपे तीनों अपराधियों को धर दबोचा. शोर मचाने पर पुलिस वहां पहुंची. तब जाकर तीनों को कब्जे में लिया गया. उसके पास से रुपयों से भरे दो बैग भी बरामद हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें