सीतामढ़ी/मेजरगंज: मेजरगंज थाना क्षेत्र से रविवार की शाम अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने पिस्तौल व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. कुछ अपराधी फरार होने में सफल हो गये. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो पिस्तौल के साथ चार कारतूस व एक बाइक जब्त की है.
सोमवार को एसपी हर किशोर राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मेजरगंज थाना के सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र नाथ यादव गश्ती में थे. इसी क्रम में उन्हें खबर मिली कि कुआरी मदन गांव के जेल से छूटे अपराधी मुकुल कुमार सिंह सहयोगियों के साथ भोकराहा फुलमत माई स्थान के समीप लूटपाट की योजना बना रहा है. उनकी सूचना पर एसपी द्वारा सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें मेजरगंज थानाध्यक्ष लइक अहमद भी शामिल थे.
एसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस की गाड़ी देख कर अपराधी भागने लगे. पुलिस ने खदेड़ कर चार अपराधियों को पकड़ लिया. फिर तलाशी लेने पर हथियार बरामद हुआ. बताया कि कुछ अपराधी फरार होने में सफल रहे. ये लोग तीन बाइक से आये थे. अपराधियों के खिलाफ मेजरगंज थाना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इन अपराधियों में कुआरी मदन के राजेंद्र सिंह का पुत्र मुकुल कुमार सिंह, जयकिशुन राम का पुत्र दीनबंधु कुमार उर्फ छोटू, सहियारा थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा के शंभू राय का पुत्र पंकज कुमार व रीगा थाना क्षेत्र के सोनार गांव के फेकू राय का पुत्र मुन्नू राय शामिल हैं.
एसपी ने बताया कि मुकुल सिंह के खिलाफ मेजरगंज थाना में आर्म्स एक्ट के दो एवं मद्य निषेध से संबंधित दो मामले दर्ज हैं. दीनबंधु के खिलाफ पुनौरा, सीतामढ़ी, सहियारा, सुप्पी व मेजरगंज थाना में आर्म्स एक्ट समेत छह मामले दर्ज हैं. इसी तरह मुन्नू राय के खिलाफ भी सहियारा थाना में दो व मेजरगंज में एक आपराधिक मामले दर्ज है.