Bihar crime: मुजफ्फरपुर पुलिस की विशेष टीम ने शुक्रवार को अपराधी मंटू शर्मा उर्फ प्रद्युमन शर्मा को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया है. उसे प्लेन से मुंबई से पटना लाया जायेगा. वहां से मंटू को मुजफ्फरपुर लाया जायेगा. सूत्रों के अनुसार मिठनपुरा के प्रॉपर्टी डीलर विक्कू सिंह उर्फ बिजेंद्र कुमार से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के मामले में मंटू को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के मुताबिक कुख्यात मंटू के खिलाफ पटना व मुजफ्फरपुर में हत्या व रंगदारी के कई मामले भी दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस उसका आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी है. मंटू शर्मा को सीपीडब्ल्यूडी का टेंडर मैनेज करने का मास्टर माना जाता रहा है. गिरफ्तारी की पुष्टि मंटू शर्मा के अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार ने की है. उन्होंने बताया कि मंटू शर्मा के एक रिश्तेदार के माध्यम से इसकी जानकारी उन्हें मिली है. हालांकि पुलिस ने मंटू शर्मा की गिरफ्तारी की आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.
मालूम हो कि, मंटू शर्मा मूलत: सारण (छपरा) जिले के परसा थाना के बहलोलपुर गांव का रहने वाला है. मुजफ्फरपुर के अलावा बिहार के कई शहरों, उत्तर प्रदेश, दिल्ली में उसकी अचल संपत्ति है. चर्चा है कि उसके पास से मोटी रकम और हथियार भी मिले है. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.
मंटू शर्मा के खिलाफ पटना के शास्त्रीनगर व अन्य थानों में केस दर्ज हैं. यह मूल रूप से सीपीडब्ल्यूडी की ठेकेदारी लेता था. इसके लिए यह पुनाईचक में स्थित कार्यालय के कर्मियों को भयभीत करने, फायरिंग कराने, हत्या व रंगदारी जैसे केसों का अभियुक्त रहा है. वर्ष 2016 में लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था.