गया पुलिस ने कुख्यात अपराधी गजनी को किया गिरफ्तार, छह देसी बम व दो पिस्तौल बरामद
एसएसपी ने बताया कि शहर में 13 नवंबर को रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को कुख्यात गजनी ने गोली मार दिया था. वहीं, तीन दिसंबर की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक चावल व्यवसायी से लूटपाट किया था. इन दोनों मामलों में वो फरार चल रहा था.
गया के कोतवाली व सिविल लाइंस थाने की पुलिस के लिए सिरदर्द बना कुख्यात अपराधी गजनी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बुधवार की रात यह जानकारी एसएसपी हरप्रीत कौर ने पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. एसएसपी ने बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कठोकर तालाब इलाके से कुख्यात गजनी को गिरफ्तार किया गया. इसके पास से छह देसी बम, एक देसी लोडेड पिस्तौल, दो जिंदा गोली, दो खोखा, सात गोली से लोडेड मैग्जीन, छह गोली से लोडेड मैग्जीन व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
13 केसों जमानत पर था गजनी
एसएसपी ने बताया कि कुख्यात गजनी के विरुद्ध कोतवाली थाने में 11और सिविल लाइन थाने में चार केस दर्ज हैं. 13 केसों में यह जमानत पर है. लेकिन, फिलहाल दो केसों में इसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही थी. एसएसपी ने बताया कि शहर में 13 नवंबर को रेलवे स्टेशन के पास एक युवक को कुख्यात गजनी ने गोली मार दिया था. वहीं, तीन दिसंबर की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के एक चावल व्यवसायी से लूटपाट किया था. इन दोनों मामलों में गजनी फरार चल रहा था. एसएसपी ने बताया कि अब गजनी जिन-जिन केसों में जमानत पर है, उसका जमानत रद्द कराने को लेकर न्यायालय में आवेदन दिया जायेगा. साथ ही उन कांडों में रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी.
Also Read: Bihar Crime : पटना पुलिस ने तिवारी गैंग के 6 शातिरों को किया गिरफ्तार, बेगूसराय में मचा रखा था उत्पात
साने अली खान को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके साथ ही गया के कोठी थाना क्षेत्र का कुख्यात अपराधी साने अली खान को भी पुलिस ने पांच साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से दो देशी पिस्टल, 16 कारतूस, पिस्टल साफ करने का उपकरण भी बरामद हुआ है. इस संबंध में एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि सूचना मिली थी, कि साने अली खान अपने गिरोह के साथ अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है तथा हथियार के साथ अपने गिरोह को लेकर इमामगंज से बांके बाजार के लिए निकला है. सूचना के आधार पर पुलिस और सशस्त्र बल की एक टीम गठित की गयी. जिनके द्वारा साने अली खान और उसके गिरोह के तीन साथियों को पकड़ा गया. दो अपराधी मौके से मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे, जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.