बिहार पुलिस ने झारखंड के दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, कोराना वैक्सीनेशन के नाम पर करते थे ठगी

बिहार पुलिस ने गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुई साइवर ठगी के आरोप में झारखंड के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिला से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2023 8:12 PM

गोपालगंज. बिहार पुलिस ने गोपालगंज में कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुई साइवर ठगी के आरोप में झारखंड के दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साइबर थाना पुलिस ने झारखंड के गिरिडीह और लातेहार जिले से 2 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को एसडीपीओ प्रांजल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों अपराधियों ने महिला को फोन कर बताया था कि आपके कोरोना वैक्सीनेशन का डेट खत्म हो रहा है. आपको थर्ड डोज का वैक्सीनेशन करना है. इसके लिए आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा. महिला ने ज्योंहि उसे ओटीपी बताया और उसके खाते से 48 हजार रुपए ठग के खाते से उड़ा लिये.

कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर ठगी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान झारखंड के गिरिडीह जिले के वेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुण्डराडीह गांव निवासी जलील अंसारी के 21 वर्षीय बेटा रईश अंसारी और लातेहार जिले के बारियातू थाना क्षेत्र के श्रीसद गांव निवासी करण गंझू के 30 वर्षीय बेटा सुजीत गंझू के रूप में की गयी. एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि पिछले दिनों मीना देवी द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के संबंध में साइबर थाना गोपालगंज में मामला दर्ज कराया गया था.

टीम गठित कर हुई कार्रवाई

उन्होंने बताया कि दर्ज मामले के तकनिकी अनुसंधान में आये साक्ष्यों के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जालसाजों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. गठित टीम के द्वारा अनुसंधान एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए झारखंड से कोरोना वैक्सीनेशन कराने के लिए फोन करने वाले युवक एवं राशि प्राप्त करने वाले खाता धारक को मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं इस ममाले के खुलासा के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 4000 रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया.

Next Article

Exit mobile version