अनफिट होने पर रिटायर करने वाले आदेश का विरोध करेंगे पुलिसकर्मी, बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष का ऐलान

Bihar Police: बिहार सरकार के अनफिट पुलिसकर्मियों को जबरन रिटायर करने के फैसले का बिहार पुलिस एसोसिएशन ने विरोध करने का ऐलान किया है.

By Prashant Tiwari | February 11, 2025 4:10 PM

बिहार सरकार के गृह विभाग ने बिहार पुलिस मैनुअल 1978 के नियम 809 के मुताबिक, स्वास्थ्य की दृष्टि से अयोग्य पाए जाने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों को सेवानिवृत्त करने का आदेश जारी किया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर किशनगंज में इसकी कवायद भी तेज कर दी गई है. वही, अब इस आदेश का विरोध भी होने लगा है. बिहार पुलिस एसोसिएशन ने सरकार के इस आदेश का विरोध करने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान दी. 

बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह

पुलिसकर्मियों पर बहुत जवाबदेही: मृत्युंजय कुमार सिंह 

मीडिया से बात करते हुए मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मियों पर बहुत जवाबदेही रहती है. बच्चों की पढ़ाई से लेकर बच्चों की शादी से और जीवन यापन तक. बिहार पुलिस मुख्यालय को इस पर विचार करना चाहिए. जो आदेश जारी हुआ है इसको लेकर हम अपने एसोसिएशन के लोगों के साथ वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. अपनी बात रखेंगे कि बहुत सारे ऐसे पुलिसकर्मी हैं जिनका फील्ड वर्क रहता है और बहुत सारे ऐसे पुलिसकर्मी हैं उनका ऑफिस वर्क रहता है. जो पुलिसकर्मी फील्ड वर्क में काम करने में सक्षम नहीं हैं वैसे पुलिसकर्मियों से ऑफिस में काम लिया जाए. इस आदेश के संबंध में हम वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और उनके सामने अपनी बात रखेंगे. 

पूरी तरह अनफिट पुलिसकर्मियों को लेना चाहिए VRS: मृत्युंजय सिंह 

मृत्युंजय कुमार सिंह ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि पुलिसकर्मी हर परिस्थिति में अपने कर्तव्य पर डटे रहते हैं. पुलिस वालों के बारे में भी सोचना होगा. वैसे पुलिसकर्मी जो मेडिकल जांच में फील्ड से लेकर ऑफिस में भी काम करने में सक्षम नहीं हैं उन पर कोई भी निर्णय लिया जा सकता है. जो पूरी तरह अनफिट हैं वैसे पुलिसकर्मियों को स्वेच्छा से वीआरएस ले लेना चाहिए.

इसे भी पढ़ें: इंडिया गठबंधन को लेकर सच हुई CM नीतीश कुमार की भविष्यवाणी, JDU ने बताया कैसे

सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की बन रही सूची 

बता दें बिहार पुलिस मुख्यालय की तरफ से सभी एसएसपी और एसपी को स्वास्थ्य संबंधी अयोग्य पुलिसकर्मियों को चिह्नित करने का आदेश दिया गया है. सिपाही से लेकर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की लिस्ट बनेगी. उनकी रिपोर्ट तैयार कर भेजने के लिए कहा गया है. जो अनफिट रहेंगे उनको पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए जबरिया रिटायर करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है दो वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी!

Next Article

Exit mobile version