दरभंगा में मामा शब्द सुनते ही आग बबूला हुई पुलिस, वर्दी के रौब में किशोर को बेरहमी से पीटा

दरभंगा पुलिस ने मामा शब्द सुनने के बाद एक स्कूल के छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. स्कूल में लंच के दौरान सड़क पर बिस्कुट खरीदने गये छात्र के साथ यह घटनी घटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2022 6:09 AM

दरभंगा: सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्कूल के छात्र की पिटाई कर दी. स्कूल में लंच के दौरान सड़क पर बिस्कुट खरीदने गये छात्र के साथ यह घटनी घटी है. मामला सोमवार का बताया जाता है. राजकीय उमावि कटका के प्रांगण में वर्ग सात के छात्र काशी कुमार के साथ शिक्षकों के समक्ष स्थानीय पुलिस ने मारपीट की है. छात्र को गम्भीर चोट आई है.

किशोर के हड्डी में आया स्क्रैच

जानकारी के अनुसार, उसके सीने की हड्डी में स्क्रैच आ गया है. सीने का स्क्रैप बैंडिंग कर पीड़ित को रेस्ट करने की चिकित्सक ने सलाह दी है. बच्चा का मामा सह स्थानीय अभिभावक कटका निवासी नागेश्वर दास ने इसे लेकर चाइल्ड लाइन के टॉल फ्री नम्बर पर केस दर्ज करा कर सहयोग की गुहार लगाई. इसके आलोक में शुक्रवार को चाइल्ड लाइन टीम के सदस्य सुनील पासवान के साथ प्रखंड समन्वयक मनोहर कुमार झा बच्चे के घर पहुंचे तथा उसका हाल चाल जाना. बच्चे का बयान रिकाॅर्ड किया. मनोहर कुमार झा ने बताया है कि काशी के सीने की हड्डी में स्क्रैच आ गया है. वह चार दिन से बेड पर है.

स्कूल में घुसकर की पिटाई, देखते रह गये शिक्षक

किशोर का कहना है कि वह ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता है. चार दिन पहले वह हमेशा की तरह पढ़ने के लिए स्कूल गया था. लंच ब्रेक के दौरान वह सड़क पर बिस्कुट खाने के लिए गया. वहां वह अपने मामा को बुलाने लगा. इसी दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी वहां से गुजर रही थी. पुलिस वाले उस पर आक्रोशित हो गये. वह समझा कि सड़क पर घूमने की वजह से पुलिसकर्मी नाराज हैं. भागकर वह स्कूल में चला गया. पुलिसकर्मी उसे खोजते हुए वहां पहुंच गये तथा उसकी पिटाई कर दी. शिक्षक व अन्य लोगों के जुटने पर पुलिसकर्मी शांत हुए और चले गये.

पुलिस कर्मी ने बालक के सीने पर रखा पैर

छात्र का कहना है एक पुलिसकर्मी ने उसके सीने पर पैर रखकर जोर से दबा दिया. इससे उसे काफी दर्द हुआ. जानकारी मिलने पर परिजन ने घटना की जानकारी चाइल्ड लाइन को दी. शिकायत दर्ज होने के बाद चाइल्ड लाइन के प्रखंड समन्वयक छात्र के पास पहुंचे तथा बयान दर्ज की. इस संबंध में मनोहर कुमार झा का कहना है कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गयी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.

जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष बोले…

इस संबंध में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र झा ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है. फिलहाल वे एक आवश्यक कार्य से जिला से बाहर हैं. एक दिन बाद दरभंगा पहुंचेंगे, फिर इस पर मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेंगे.

मामा कह चिल्लाने पर लगायी गयी थी डांट फटकार: थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि पुलिस की गश्ती गाड़ी जा रही थी. बच्चा मामा जा रहा है, कहकर चिल्ला रहा था. इसी बात को लेकर एसआई उपेंद्र सिंह ने डांट-फटकार लगायी. चार दिन बाद वीडियो बनाकर मनोहर झा बेबुनियाद आरोप लगा रहा है.

Next Article

Exit mobile version