Bihar Police: बेगूसराय में 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला, 24 घंटे के भीतर जॉइनिंग के निर्देश

Begusarai News: बेगूसराय में 22 पुलिस अधिकारियों का तबादला हो गया है. इन अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर नई जगह पर जॉइन करने को कहा गया है. विधि व्यवस्था मजबूत करने और लंबित मामलों की छानबीन में तेजी लाने के लिए यह कार्रवाई की गई है.

By Aniket Kumar | December 13, 2024 11:15 AM

Bihar Police: बेगूसराय पुलिस ने जिले में विधि व्यवस्था मजबूत करने और लंबित मामलों की छानबीन में तेजी लाने के लिए कई थानाध्यक्ष सहित 22 पुलिस पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया है. स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी को 24 घंटे के भीतर नई जगह पर ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस लाइन के 12 अवर निरीक्षक को विभिन्न थाना के अुसंधान इकाई की जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही ट्रांसफर हुए पुलिस पदाधिकारियों के नए पद की भी जानकारी दी गई है. 

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

ट्रांसफर को लेकर एसपी मनीष ने बताया कि भगवानपुर थानाध्यक्ष पवन कुमार को पुलिस कार्यालय के DIU ब्रांच में ट्रांसफर किया गया है. बरौनी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार को विधि शाखा प्रभारी बनाया गया है. नीमा चांदपुरा थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर को बरौनी का नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. पुलिस लाइन में ERSS कंट्रोल रूम प्रभारी रवि रंजन कुमार को SC-ST थानाध्यक्ष, पुलिस कार्यालय के DIU शाखा से दीपक कुमार को भगवानपुर थानाध्यक्ष, जीरो माइल ओपी प्रभारी चंदन कुमार वन को नीमा चांदपुरा थानाध्यत्रक्ष और बछवारा थाना के अनुसंधान इकाई में कार्यरत चंद्रकांत कुमार को जीरोमाइल ओपी प्रभारी बनाया गया है. 

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

SC-ST थानाध्यक्ष राम प्रताप पासवान को पुलिस लाइन बुला लिया गया है. पुलिस लाइन के परिचारी प्रवर आशुतोष कुमार को लोहिया नगर और रतनपुर थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि, पुलिस लाइन से पुलिस निरीक्षक सतीश चंद्र माधव प्रसाद राय को सिंघौल और लाखो थाना का पर्यवेक्षी पदाधिकारी बनाया गया है.

ALSO READ: Bihar Politics: लालू के बिखरते ‘MY’ को साधने निकले तेजस्वी यादव, 15 दिसंबर से इन जिलों में करेंगे संवाद यात्रा

12 अवर निरीक्षक को अनुसंधान इकाई की जिम्मेदारी

एसपी ने बताया कि थाना में दर्ज मामलों के निपटारे में तेजी लाने के लिए भी बड़ा कदम उठाया गया है. पुलिस लाइन के 12 अवर निरीक्षक को विभिन्न थाना के अनुसंधान इकाई की जिम्मेदारी दी गई है. अजय कुमार राय को बखरी थाना, वीरेन्द्र उरांव को सिंघौल थाना, विनोद कुमार पाल को मटिहानी थाना एवं अजय कुमार सिंह-टू को तेघड़ा थाना के अनुसंधान इकाई में भेजा गया है. धनंजय पांडेय को चरिया बरियारपुर थाना, रामानंद सिंह को साहेबपुर कमाल थाना, विजय कुमार-वन को बलिया थाना, नवीन कुमार मिश्र को बरौली थाना, सुमंत कुमार शर्मा को नगर थाना, उमाशंकर झा को नावकोठी थाना, विक्रम किशोर को वीरपुर थाना एवं नीरा देवी को महिला थाना के अनुसंधान इकाई में पदस्थापित किया गया है.

Next Article

Exit mobile version