भागलपुर के पॉश इलाके में चल रहे देह व्यापार के खेल का पुलिस ने किया भंडाफोड़, तीन महिला गिरफ्तार

Bihar crime (bhagalpur): बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल आदर्श नगर में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ सीआइटी ने शनिवार रात किया. पुलिस ने तीन महिला समेत संचालक को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2022 4:41 AM

भागलपुर: बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल आदर्श नगर में चल रहे अवैध देह व्यापार का भंडाफोड़ सीआइटी ने शनिवार रात किया. पुलिस ने तीन महिला समेत संचालक को गिरफ्तार किया. इन सभी के पास से 131 बोतल कोरेक्स, कंडोम पैकेट एवं आपत्तिजनक दवा पुलिस ने बरामद किया है. वहीं पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डीजे व आरकेस्ट्रा संचालन के नाम पर कर रहा था धंधा

सीआइटी के इस कार्रवाई में डीजे आरकेस्ट्रा संचालक आदर्श कॉलोनी निवासी विक्की कुमार के साथ तीन महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार विक्की शादी में डीजे बजाने का काम करता है. धीरे-धीरे यह डीजे के साथ साथ आरकेस्ट्रा का भी काम करने लगा. इस काम के लिए यह दूसरे प्रदेश से लड़की को लाया करता है. आरकेस्ट्रा का काम करते-करते यह देह व्यापार का भी काम में लग गया. पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.

131 बोतल कोरेक्स बरामद

छापेमारी के दौरान महिलाओं को हिरासत में लेने के बाद विक्की के घर का तलाशी ली गयी. इसमें इसके घर से 131 बोतल कोरेक्स का बरामद किया गया. यह बोतल घर में खुलेआम रखा हुआ था. सभी बोतल को पुलिस ने जब्त किया. वहीं तलाशी में कई तरह के आपत्तिजनक दवा भी बरामद की गयी है.

विक्की के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है पुलिस

देह व्यापार का भंडाफोड़ होने के बाद अब पुलिस विक्की का आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. थाना प्रभारी संजय सत्यार्थी ने बताया की पूरे मामले में पूछताछ जारी है. विक्की का आपराधिक इतिहास को खोजा जा रहा है .

SSP बोले…

गुप्त सूचना के आधार पर सीआइएटी सेक्टर एक, दो, तीन द्वारा बरारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इसमें सेक्स रैकेट चलाने वाला विक्की यादव समेत तीन महिलाओं को पकड़ा गया है. इन सभी के पास से कंडोम एवं कोरेक्स की बोतल बरामद की गयी है- बाबूराम, एसएसपी

Next Article

Exit mobile version