9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नए साल में एक्शन में आई बिहार पुलिस, जनवरी में दो मुठभेड़, तीन अपराधी हुए ढेर

Bihar Police in action: नए साल के आगमन के साथ ही बिहार में पुलिस भी एक्शन में आ गई है. जनवरी के पहले ही हफ्ते में पुलिस ने दो दो मुठभेड़ में तीन अपराधियों को ढेर कर दिया है.

Bihar Police in action: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर रही है. लेकिन, हाल के दिनों में पुलिस की कार्यशैली पर गौर करें तो पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है. पुलिस गोली चलाने से भी पीछे नहीं हट रही है. पिछले एक सप्ताह में बिहार पुलिस ने दो मुठभेड़ में तीन अपराधियों को ढेर कर दिया है. हालांकि इनमें एक दारोगा को भी गोली लगी है.

2025 01 09T161338.067
Ai image

पटना में दो अपराधियों को मार गिराया

बिहार के पटना जिले के फुलवारी शरीफ इलाके में पुलिस और अपराधियों के बीच छह जनवरी की रात हुई मुठभेड़ में दो अपराधियों को मार गिराया गया जबकि एक सब इंस्पेक्टर गोली लगने से घायल हो गए थे. पुलिस ने घटनास्थल से दो पिस्तौल भी बरामद की थीं. दरअसल, लूटपाट के उद्देश्य से आठ- दस की संख्या में अपराधी फुलवारी शरीफ के हिंदुनी गांव में इकट्ठा हुए थे और इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई थी.

सुशील मोची के एनकाउंटर के बाद की तस्वीर
सुशील मोची के एनकाउंटर के बाद की तस्वीर

3 जनवरी को कुख्यात सुशील मोची के मुठभेड़ में मारा

इससे पहले इसी महीने शुक्रवार की रात पूर्णिया पुलिस और विशेष कार्य बल ने मिलकर इनामी अपराधी सुशील मोची को मुठभेड़ में मार गिराया था. पूर्णिया के बायसी थाना क्षेत्र के ताराबाड़ी में हुई इस मुठभेड़ में मारे गए सुशील मोची पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे. बिहार और पश्चिम बंगाल में उसका आतंक था. सुशील मोची जेल से बाहर आया था और बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में था.

2025 01 09T161641.066
Ai image

नवंबर और दिसंबर में भी पुलिस ने किया था एनकाउंटर

इससे पहले पिछले महीने यानी 13 दिसंबर को पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के संजय नगर में पुलिस ने मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी अजय राय को ढेर कर दिया था. अजय राय अपने दो साथियों के साथ एक मकान में नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस ने जब उसे सरेंडर करने को कहा तो अजय ने पुलिस पर गोली चला दी. उसके दो साथी भाग गए. इस दौरान करीब 20 राउंड की गोली चली। हालांकि इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार को भी गोली लगी थी. यही नहीं, दिसंबर महीने में गोपलगंज जिले में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी थी, जिससे वह घायल हो गया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी के प्रेशर पॉलिटिक्स से टूटने के कगार पर ‘इंडी’ अलायंस, जानें 2025 के चुनाव पर क्या होगा असर?


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें