बिहार: छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान नहर में गिरी पुलिस की गाड़ी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल

Bihar News: बिहार के छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में गिर गई है. इसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. इन्हें मांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर किया गया है.

By Sakshi Shiva | October 10, 2023 8:41 AM

हरि प्रकाश मिश्रा, छपरा: बिहार के छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में जा गिरी है. इसमें करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए है. छपरा के मांझी थाना क्षेत्र में पुलिस गाड़ी के नहर में गिरने की सूचना है. गश्ती के दौरान पुलिस वाहन नहर में जा गिरी. लगभग आधा दर्जन पुलिसकर्मी इस कारण घायल हो गए है. मांझी थाना क्षेत्र के नरपलिया के समीप खड़ी मांझी थाना की गश्ती वाहन ने सामने से भाग रहे संदिग्ध वाहन को खदेड़ा. इसी क्रम में बरेजा के समीप अनियंत्रित होकर गश्ती वाहन गहरे खड्डे में जा गिरी. उक्त दुर्घटना में मांझी थाने में पदस्थापित एसआई बीरेन्द्र राम, चालक डीएपी कौशल कुमार, सिपाही नीतू कुमारी , सिपाही बन्दना कुमारी तथा सिपाही रूपम कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गए है. मांझी सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद सभी जख्मी को चिंताजनक स्थिति में छपरा रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. हालांकि, जिस संदिग्ध गाड़ी का पीछा करने के दौरान यह घटना हुई है उस गाड़ी को भी दाउदपुर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसमे शराब होने की सूचना मिल रही है.


नहर में पुलिस की गाड़ी गिरने से हुआ हादसा

छपरा में अपराधियों को पकड़ने के दौरान पुलिस की गाड़ी नहर में गिरने से हादसा हो गया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है. इनका अस्पताल में इलाज जारी है. मांझी थाना पुलिस की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई. वहीं, जिन अपराधियों को पुलिस पकड़ने का प्रयास कर रही थी. उन्हें हाउदपुर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया है.

Also Read: Bihar Breaking News Live: छपरा में पुलिस गाड़ी नहर में गिरी, आधा दर्जन पुलिसकर्मी हुए घायल
भागलपुर में सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत

इधर, भागलपुर- हंसडीहा नेशनल हाइवे पर सुखनिया पुल के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, सरूआ पंचायत के बंगवरिया निवासी शंकर यादव (66 वर्ष) अपने निजी कार्यों से टोटो से बौंसी आ रहे थे. इसी दौरान सुखनियां पुल पर बने गड्ढे में टोटो गाड़ी का चक्का चला गया, जिससे टोटो का संतुलन बिगड़ गया और शंकर यादव बीच सड़क पर ही गिर गये. इस बीच बगल से गुजर रहा एक ट्रक शंकर यादव के सर पर चढ़ गया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद टोटो चालक गाड़ी छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया. जानकारी के बाद पहुंची बौंसी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना पाकर शंकर यादव के परिजन पहुंचे. भतीजा दामोदर यादव ने कपड़े को देखकर मृतक की पहचान की गई. जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग के परिवार में पत्नी टूसो देवी के अलावा और कोई नहीं है.

Also Read: Bihar Weather News Live: 12 अक्टूबर तक हो सकती है मॉनसून की विदाई, न्यूनतम तापमान में गिरावट

Next Article

Exit mobile version