Bihar News : कार्यपालक सहायक के पद पर बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ा, लाठियां चटकायी

Bihar police news : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय के समक्ष कार्यपालक सहायक के पद पर बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां चटकायी. इसमें तीन-चार अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आयी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2021 8:56 PM
an image

Bihar News : बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय के समक्ष कार्यपालक सहायक के पद पर बहाली की मांग कर रहे अभ्यर्थियों को पुलिस ने खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने लाठियां चटकायी. इसमें तीन-चार अभ्यर्थियों को हल्की चोटें आयी है. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले लिया. अभ्यर्थियों का कहना था कि उनका नियोजन रद्द किया जा रहा है और बेल्ट्रान से नया नियोजन किया जा रहा है.

कर रहे थे प्रदर्शन, पहुंची पुलिस- कार्यपालक सहायक अभ्यर्थी तीन साल से नियोजन की मांग कर रहे हैं. गुरुवार को फिर से वे लोग अपनी मांगों को लेकर हार्डिंग रोड स्थित बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी कार्यालय के समक्ष पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे. इसी दौरान पुलिस पहुंची और उन सभी को वहां से हटने काे कहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों की तीखी नोंक-झोंक पुलिस से हुई. इसके साथ ही अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन करना जारी रखा तो पुलिस ने लाठी चटका कर सभी को खदेड़ दिया. इसके बाद मामले को शांत कराया.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion : नीतीश कैबिनेट विस्तार में बिहार के इन जिलों की लग सकती है लॉटरी, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट

Posted By : Avinish kumar mishra

Exit mobile version