बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…

Bihar Police Constable Admit Card: बिहार Bihar Police Constable Admit Card: पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनलोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.

By Abhinandan Pandey | August 1, 2024 3:41 PM
an image

Bihar Police Constable Admit Card: बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था उनलोगों के लिए महत्वपूर्ण खबर है. सेंट्रल सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बता दें कि परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को किया जाएगा. इस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आप विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

इस एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम आदि अंकित रहेगा. इसके बिना आप परीक्षा में बैठने से वंचित हो सकते हैं. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट कर लें.

सिंगल शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

यह भर्ती परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक सिंगल शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार के इन 12 जिलों में कोल्ड स्टोरेज निर्माण पर सरकार देगी 50 प्रतिशत अनुदान, जानें विशेष जानकारी…

इस परीक्षा के माध्यम से बिहार में 21391 नए कांस्टेबल भर्ती किए जाएंगे. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन बिहार के सभी जिलों में किया जा रहा है. आधिकारिक सूचना के अनुसार अभ्यर्थियों को सुबह साढ़े नौ बजे हीं परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद होम पेज पर आपको Click Here to admit card का ऑप्शन दिखेगा वहां क्लिक करना होगा. क्लिक करने के बाद आपको credentials डालना होगा. आपको एक नई विंडो में एडमिट कार्ड मिलेगा उसे download कर प्रिंट करा लें.

Exit mobile version