बिहार में 8 महीने के अंदर 5000 से अधिक लड़कियां हुईं लापता, करीब 6000 बच्चे पाए गए गुमशुदा
Bihar Crime Data: बिहार में 8 महीने के अंदर 5000 से अधिक लड़कियां लापता हो गयीं. एक डाटा के अनुसार, करीब 6000 बच्चे गुमशुदा पाए गए. कुल गायब बच्चों में 85 प्रतिशत लड़कियां हैं. बिहार पुलिस इन बच्चों की खोज में जुटी हुई है.
बिहार में 2023 के पहले आठ महीने में 5958 बच्चे गुमशुदा पाये गये हैं. इनमें सर्वाधिक 5117 लड़कियां और 841 लड़के हैं. भारत सरकार के वेब पोर्टल trackthemissingchildgov.in पर इनसे संबंधित जानकारियां दर्ज की गयी हैं. बिहार पुलिस ने पोर्टल पर दर्ज इन गुमशुदा बच्चों की पड़ताल के बाद इनमें से 2416 लड़कियां और 383 लड़के सहित 2799 बच्चों को ढूंढ़ निकाला है. अब भी पोर्टल पर दर्ज लापता 3145 बच्चों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.
बोले एडीजी..
बिहार पुलिस के एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि ट्रैक द मिसिंग चाइल्ड डॉट जीओवी डॉट इन वेब पोर्टल पर गुमशुदा, अपह्रत व बरामद बच्चों से संबंधित डेटा अपलोड किया जाता है. राष्ट्रीय स्तर पर इसके लिए चाइल्डलाइन (1098) कार्यक्रम बनाया गया है और भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अधीन चाइल्डलाइन इंडिया फाउंडेशन इस कार्यक्रम का संचालन करती है. इसके द्वारा देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को 24 घंटे सुरक्षा एवं संरक्षण देने का काम किया जाता है.
डीएम एडवाइजरी बोर्ड के अध्यक्ष, एसपी सदस्य
एडीजी ने बताया कि प्रत्येक जिले में इस सेवा के सुचारू संचालन हेतु डीएम की अध्यक्षता में चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड गठित है. पुलिस अधीक्षक इसके सदस्य हैं. प्रत्येक थानाध्यक्ष को संबंधित थाना का पदेन किशोर कल्याण पदाधिकारी नामित किया गया है. मुख्यालय स्तर पर सीआइडी कमजोर वर्ग के द्वारा पोर्टल की नियमित मॉनीटरिंग की जाती है. गुमशुदा बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर मिलान सुनिश्चित कर उनको परिवार के सुपुर्द किया जाता है. एडीजी ने कहा कि बच्चे किस कारण से गुमशुदा हो रहे हैं और किन राज्यों में उनकी बरामदगी हो रही है, उससे संबंधित आंकड़ों का मुख्यालय के स्तर पर विश्लेषण किया जा रहा है. साथ ही हर महीने की 15-16 तारीख को थाना स्तर पर अपह्रत व गुमशुदा बच्चों के घर जाकर उनके संबंध में संबंधित अभिभावकों के संपर्क कर भौतिक सत्यापन हेतु विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया गया है.
पटना में फरार 91 आरोपित गिरफ्तार
इधर, पटना पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर फरार 91 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों में हत्या कांड में चार, लूट कांड में दो, हत्या के प्रयास में छह, एससी/एसटी मामले में आठ, बलात्कार कांड में एक, एसआर मामले में 14 नन एसआर मामलों में 25, शराब तस्करी व होम डिलीवरी में 14 और शराब पीने में 17 आरोपित शामिल हैं. आरोपितों के पास से 0.54 लीटर विदेशी शराब, 323.3 लीटर देशी शराब, एक हथियार, तीन जिंदा कारतूस, सात वाहन, छह मोबाइल और 9,250 हजार रुपए नकदी बरामद किया है.