वंदे भारत पर पथराव करने के मामले में बिहार पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया, ममता बनर्जी का बयान आया सामने
बिहार पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि तीन जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी छह पर पत्थर मारकर किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने पांच जनवरी को यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पेठिया थाना में मामला दर्ज करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गयी है.
पटना: भारतीय रेलवे की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव कर क्षतिग्रस्त करने के मामले में किशनगंज पुलिस ने निमलागांव के तीन नाबालिगों को हिरासत में लिया है. इन तीनों पर कानूनी कार्रवाई के लिए उनको जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
तीन जनवरी को किया था पथराव
मामले को लेकर बिहार पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि तीन जनवरी को वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच संख्या सी छह पर पत्थर मारकर किसी ने क्षतिग्रस्त कर दिया. रेलवे अधिकारियों ने पांच जनवरी को यह सूचना स्थानीय पुलिस को दी. इसके बाद पेठिया थाना में मामला दर्ज करते हुए तीन नाबालिगों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गयी है.
किशनगंज के जिला पुलिस कप्तान बोले
बता दें कि घटनास्थल किशनगंज जिला के पेठिया थाना से पांच किमी दूर है. यह बिहार-बंगाल की सीमा से डेढ़ से दो किमी की दूरी पर पड़ता है. किशनगंज के एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनु ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन नाबालिगों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है. फिलहाल जांच जारी है.
ममता बनर्जी का बयान आया सामने
वहीं, वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव के मामले में पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव उनके राज्य में नहीं, बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार में किया गया. उन्होंने कहा कि वह उन मीडिया घरानों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी, जिन्होंने घटना के पश्चिम बंगाल में होने की ‘झूठी खबर’ फैलायी.
पुरानी ट्रेन में लगा दिया नया इंजन- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि वंदे भारत कुछ और नहीं, बल्कि एक पुरानी ट्रेन है, जिसे नये इंजन के साथ नया रूप दिया गया है. हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मंगलवार को दूसरी बार पथराव किया गया था. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 दिसंबर को वीसी के जरिए हावड़ा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.
भाजपा ने जतायी आपत्ति
पं. बंगाल की सीएम का बयान सामने आने के बाद भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री निखिल आनंद ने कहा कि ममता बनर्जी बेवजह बिहार को बदनाम कर रहीं है. बीजेपी नेता ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पं. बंगाल की सीएम को वंदे मातरम नाम से ही चिढ़ है. इस वजह से वे गलत बयानबाजी कर रहीं हैं.