19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अपराधियों की अब खैर नहीं, चक्र एप से होगी अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी, जानें क्यों है खास

पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नये-नये प्रयोग और योजनाएं तैयार करने में लगी है. अपराधियों पर बैंक के बाहर ही अब उनपर नकेल कसने के लिए डिजिटल कवायद शुरू हो गयी है. इस बार पुलिस अपराधियों को चक्र एप से पहचान करेगी. साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी उसकी मदद से करेगी. एप को पूरी तरह विकसित कर लिया गया है.

सोमनाथ सत्योम, मुजफ्फरपुर

पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने के लिए नये-नये प्रयोग और योजनाएं तैयार करने में लगी है. अपराधियों पर बैंक के बाहर ही अब उनपर नकेल कसने के लिए डिजिटल कवायद शुरू हो गयी है. इस बार पुलिस अपराधियों को चक्र एप से पहचान करेगी. साथ ही उनकी गिरफ्तारी भी उसकी मदद से करेगी. एप को पूरी तरह विकसित कर लिया गया है. उसमें अपराधियों के रिकॉर्ड आदि को अपलोड किया जा रहा है. अबतक मुजफ्फरपुर के पांच सौ सहित सूबे के 7.12 लाख से अधिक अपराधियों के रिकॉर्ड को अपलोड कर दिया गया है. इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय ने दी है. मालूम हो कि पुलिस से पहले इस एप का इस्तेमाल जेल प्रशासन करते रहे हैं.

एक क्लिक पर मिलेगी पूरी जानकारी

बताया गया है कि बिहार पुलिस द्वारा चक्र एप का प्रयोग अपराधियों की पहचान करने, उनका क्राइम रिकॉर्ड रखने और अपराधियों के गिरोह की पहचान करने के लिए शुरू किया गया है. एक क्लिक से ही अपराधियों की पूरी जानकारी सामने आ जायेगी. इस एप के माध्यम से बिहार के लगभग सभी बड़े दुर्दांत अपराधियों से लेकर छोटे अपराधियों का ब्यौरा अपलोड किया जा रहा है.

एप में 10 साल का डाटा है फीड

पुलिस मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि चक्र एप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पिछले 10 वर्षों में अपराध करने वालों का डाटा फीड किया गया है. इसमें सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास उपलब्ध होगा. बिहार पुलिस के चक्र एप की गुणवत्ता से प्रभावित होकर फिक्की ने स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड भी दिया है.

अपराधियों की पहचान को 20 से अधिक मापदंड

बताया जाता है कि यह अधिक प्रभावशाली एप है, जिसमें अपराधियों की पहचान करने के लिए 20 से भी ज्यादा मापदंड निर्धारित किये गये हैं. इसमें उसके चेहरे की पहचान से लेकर उसके अपराध करने का तरीका, गैंग इत्यादि को शामिल किया गया है. चक्र एप विभिन्न अपराधियों के बीच संबंध का विश्लेषण करने में पुलिस बल की सहायता करेगा. इस एप में गिरोह के नाम के आधार पर गिरोह के रिकॉर्ड, उसके नेता, अपराध के प्रकार इत्यादि बनाने की क्षमता है.

त्वरित अनुसंधान में सहायक होगा एप चक्र

चक्र एप के प्रयोग से अनुसंधानकर्ता को अपराधियों, वाहनों, संगठनों, बैंक खातों आदि का पता लगाने में काफी मदद मिलेगी. इससे त्वरित अनुसंधान में सहायता मिलेगी. यह अपराधियों की वर्तमान स्थिति को बताने में सहायता करता है. वह जेल में है या बाहर है, इसकी भी जानकारी मिलेगी. यह कई महत्वपूर्ण मामलों और वास्तविक समय परिदृश्य के लिए महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें