Bihar Police: एक्शन में DGP विनय कुमार, आधी रात इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर पर बोला धावा

Bihar Police: पद की जिम्मेदारी संभालते ही बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार एक्शन में दिख रहे हैं. आधी रात उन्होंने यातायात नियंत्रण के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भी दौरा किया. डीजीपी ने तकनीकी माध्यम से शहर की ट्रैफिक सिस्टम पर निगरानी और कार्रवाई की जानकारी ली.

By Aniket Kumar | December 17, 2024 10:36 AM

Bihar Police: बिहार के नए डीजीपी विनय कुमार लगातार एक्शन में दिख रहे हैं. रविवार की रात राजधानी पटना की सड़कों पर उन्होंने गश्त की और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने दानापुर से गांधी मैदान और उसके आस-पास के इलाकों में खुद भ्रमण किया तथा गश्ती कर रही पुलिस की गतिविधियों का निरीक्षण किया. साथ ही, उन्होंने शहर के विभिन्न पुलिस चौकियों पर डायल 112 के पुलिस वाहनों की तैनाती की स्थिति की भी जानकारी ली. 

रात तीन बजे तक पूरे शहर का किया दौरा 

जानकारी के अनुसार, डीजीपी विनय कुमार ने पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद रविवार की रात तीन बजे तक पूरे शहर का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ कोई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं थे. उन्होंने बिना किसी पूर्व सूचना के शहर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया. इसके पूर्व, वे देर शाम को विभिन्न पुलिस कार्यालयों का भी दौरा किया, जहां उन्होंने कार्यों का निरीक्षण किया. 

ALSO READ: Bihar News: कोर्ट मुंशी के आवास से भारी मात्रा में शराब बरामद, पूर्व जिला परिषद की बेटी गिरफ्तार

टीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का किया दौरा

इसके अलावा, उन्होंने गांधी मैदान के पास स्थित यातायात नियंत्रण के लिए स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल कमांड सेंटर का भी दौरा किया. वहां की व्यवस्था का अवलोकन किया. डीजीपी ने तकनीकी माध्यम से शहर की ट्रैफिक सिस्टम पर निगरानी और कार्रवाई की जानकारी ली. उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के तहत काटे जा रहे चालान और अन्य प्रक्रियाओं के बारे में भी पूछताछ की. डीजीपी विनय कुमार ने इस दौरान बताया कि वे भविष्य में भी बिना किसी औपचारिकता के निरीक्षण करते रहेंगे.

ALSO READ: Bihar News: संतरे की आड़ में हो रही थी शराब तस्करी, छापेमारी में 50 लाख की शराब जब्त

Next Article

Exit mobile version