23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेलीग्राम व व्हाट्सएप चैनलों से सिपाही अभ्यर्थियों को जोड़ रहे माफिया, बिहार पुलिस ने 15 टेलीग्राम व तीन व्हाट्सएप चैनल को किया चिन्हित…

Bihar Police Exam: पेपर लीक माफियाओं द्वारा टेलीग्राम व व्हाट्सएप पर चैनल बना कर सिपाही अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावकों को उससे जोड़ रहे हैं, और 'आंसर की ' उपलब्ध कराने के एवज में उनसे राशि मांगी जा रही है. पुलिस ने ऐसे 15 टेलीग्राम चैनल और तीन व्हाट्सएप चैनल को चिह्नित किया है.

Bihar Police Exam: बिहार में 21391 सिपाहियों की बहाली को लेकर पेपर लीक माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. बता दें कि यह परीक्षा केंद्रीय चयन पार्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा ली जा रही है. पेपर लीक माफियाओं द्वारा टेलीग्राम व व्हाट्सएप पर चैनल बना कर सिपाही अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावकों को उससे जोड़ रहे हैं, और ‘आंसर की ‘ उपलब्ध कराने के एवज में उनसे राशि मांगी जा रही है.

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (इओयू) ने शिकायतकर्ताओं से मिली सूचना के आधार पर ऐसे 15 टेलीग्राम चैनल और तीन व्हाट्सएप चैनल को चिह्नित किया है. जिनके माध्यम से बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों को संपर्क किया है. कई मामलों में प्रश्नपत्र की हल कॉपी उपलब्ध कराने के एवज में यूपीआइ आइडी से पैसे भी स्थानांतरित हुए. इओयू ऐसे सभी सोशल मीडिया चैनल और यूपीआइ आइडी की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें: अश्विनी वैष्णव ने कहा: बिहार में रेलवे साढ़े चार हजार करोड़ रुपए की लागत से 213 सड़क पुलों का कराएगा निर्माण…

सात अगस्त को वायरल पेपर पाया गया था फर्जी

इओयू अधिकारियों ने बताया कि पेपर लीक माफियाओं ने सात अगस्त को ली गई पहले चरण की परीक्षा में भी पेपर लीक किए जाने का दावा किया था. लेकिन, सत्यापन में सभी वायरल पेपर और उनके आंसर फर्जी पाए गए. फर्जी आंसर की वायरल करने वाले इन मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया जा रहा है. पहचान होने पर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.

मालूम हो कि सात अगस्त को हुई परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में खगड़िया से सात, बक्सर से तीन, सारण से तीन, दरभंगा से दो, समस्तीपुर से पांच, कैमूर से दो और भोजपुर से दो लोगों को गिरफ्तारी की गई थी. छह चरणों में अब 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को सिपाही बहाली परीक्षा होगी.

किसी के झांसे में नहीं आएं, इस नंबर पर दें सूचना

इओयू ने आगामी चरणों में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से पुनः अपील है कि ऐसे किसी झांसे में न आएं. अगर इस तरह की कोई भी सूचना उन्हें प्राप्त होता है तो उसे किसी अन्य को फॉरवर्ड न करके संबंधित संदिग्ध मोबाइल नंबर/यूआरएल/ग्रुप नाम आदि की विवरणी वाट्सएप नंबर 8544428404 एवं इमेल आइडी sp-cyber-bih@nic-in तथा cybercell&bih@nic-in जारी इ-मेल पर तुरंत संपर्क कर सूचित करें.

Mumbai के कॉलेजों में Burqa-Hijab Ban पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, सर्कुलर पर रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें