बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर मिलेगी बड़ी राहत, राज्य सरकार करेगी ये खास व्यवस्था
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बड़ी राहत मिलने वाली है. राज्य सरकार की ओर से उनके लिए खास व्यवस्था है. इसे उन्हें ड्यूटी पर विशेष राहत मिलेगी. इसे लेकर एडीजी जितेंद्र गंगवार ने बताया कि प्रस्ताव आईजी के पास भेजा गया है.
बिहार में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान बड़ी राहत मिलने वाली है. राज्य सरकार की ओर से उनके लिए खास व्यवस्था है. इसे उन्हें ड्यूटी पर विशेष राहत मिलेगी. अब महिला पुलिसकर्मियों की जहां-जहां भी ड्यूटी लगाई जाएगी, वहां-वहां टॉयलेट वैन भी जाएगा. पुरुष पुलिसकर्मियों की तरह ही महिला पुलिसकर्मियों की भी सख्त ड्यूटी लगायी जाती है. उन्हें सुरक्षा व्यवस्था, अतिक्रमण हटाने आदि जगहों पर तैनात किया जाता है. ऐस में उन्हें बाथरुम के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसे लेकर एडीजी जितेंद्र गंगवार ने बताया कि प्रस्ताव आईजी के पास भेजा गया है.
अन्य राज्यों में पहले से मौजूद है ऐसी व्यवस्था
एडीजी जितेंद्र गंगवार ने बताया कि महिलाओं के लिए मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था करने को लेकर विभाग ने विचार किया है. अन्य राज्यों में ऐसी व्यवस्था को लेकर जानकारी लेने के लिए कहा गया है. साथ ही, इसमें क्या प्रक्रिया होगी इसके बारे में भी जानकारी लेने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि जहां भी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. वहां मोबाइल वैन जाएगा. इसके साथ ही, बायोटॉयलेट की भी बात की जा रही है. महिलाओं के लिए बॉयोटॉलेट सुरक्षित है. ऐसे में अगर बॉयोटॉयलेट मिलता है तो ज्यादा सुविधा होगी.
बिहार पुलिस में 25 प्रतिशत महिलाकर्मी
एडीजी ने बताया कि बिहार पुलिस लगातार महिलाओं के लिए ड्यूटी को आसान और सुविधाजनक बनाने की कोशिश कर रही है. राज्य गृह विभाग के इस फैसले से महिला पुलिसकर्मियों की संख्या काफी बढ़ेगी. वर्तमान में बिहार पुलिस में नई बहाली को जोड़ते हुए 25 प्रतिशत महिलाएं ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने बताया कि एक लंबे वक्त से महिलाकर्मियों के लिए फिल्ड ड्यूटी के दौरान टॉयलेट की मांग की जा रही है. हालांकि, राज्य सरकार अगर ये सुविधा देगी तो ड्यूटी के दौरान बड़ी सहुलियत मिलेगी. साथ ही, हमारी ड्यूटी में हमें बड़ी सहुलियत मिलेगी.