अभिनेता अक्षत उत्कर्ष मौत की जांच करने मुंबई जायेगी बिहार पुलिस
Akshat Utkarsh death case : शहर के सिकंदरपुर नाला रोड निवासी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत मामले में कार्रवाई तेज हो गयी है.
मुजफ्फरपुर : शहर के सिकंदरपुर नाला रोड निवासी अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मौत मामले में कार्रवाई तेज हो गयी है. नगर थाने में शनिवार को जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गयी.
केस की जांच दारोगा सह अपर थानेदार अनुसंधान इकाई रवि कुमार गुप्ता करेंगे. वे जल्द ही जांच के लिए मुंबई जा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आइजी से अनुमति लेनी होगी.
सोमवार को आइजी कार्यालय में मुंबई जाने के लिए एसएसपी के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं. आइओ फिलहाल इस मामले से संबंधित कागजी प्रक्रिया पुरा करने में जुटे हैं.
गत एक अक्टूबर को अभिनेता अक्षत उत्कर्ष की मुंबई में हुई मौत के मामले में उसके पिता सिकंदरपुर निवासी विजयंत किशोर उर्फ राजू चौधरी ने नगर थानेदार को एफआइआर के लिए आवेदन दिया था. इसमें उसके पिता ने अक्षत के फ्लैटमेट पर साजिशन हत्या करने का आरोप लगाया था.
इसके बाद नगर थानेदार ने आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए अपने वरीय अधिकारियों से मंतव्य मांगा था. वरीय पुलिस अधिकारियों से मंतव्य मिलने के बाद नगर थानेदार ओमप्रकाश ने नगर थाने में जीरो एफआइआर दर्ज कर ली गयी है.
Posted by Ashish Jha