आपकी हर पोस्ट और ट्वीट पर है बिहार पुलिस की पैनी नजर, EOU ने सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट का किया गठन
आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ बयान या लोगों की भावनाओं को आहत करने जैसे कृत्यों पर खास नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है.
पटना. बिहार में अब सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर पैनी हो गयी है. आपकी हर पोस्ट और हर ट्वीट पुलिस की नजरों से गुजर रही है. आपकी ओर से दी गयी जानकारी और तस्वीरों की 24 घंटे पड़ताल होती है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय ने बाकायदा सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया है. आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काऊ बयान या लोगों की भावनाओं को आहत करने जैसे कृत्यों पर खास नजर रखने के लिए सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट का गठन किया गया है.
सोशल मीडिया की अहम भूमिका
सुशील कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द या दंगा जैसे मामलों में सोशल मीडिया की अहम भूमिका होती है. सोशल मीडिया के माध्यम से कहीं ना कहीं लोग अपने धर्म या जाति के लोगों को उकसाते हैं, जिससे दंगा भड़कता है. उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर जो उपद्रव हुए हैं, उसमें शामिल असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने के लिए सोशल मीडिया की विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट के कर्मचारी लगातार अपनी पैनी नजर बनाये रखते हैं.
अधिकारी पर एफआईआर दर्ज
सुशील कुमार ने बताया कि हाल के दिनों में ही बिहार सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट डाला गया था, जिसकी सूचना प्राप्त होते ही आर्थिक अपराध इकाई द्वारा उस मामले की छानबीन की गयी और अधिकारी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की गयी है. सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट का काम है कि मीडिया चैनल्स सीसीटीवी कैमरे या सोशल साइट्स पर चल रहे चीजों पर अपनी नजर बनाये रखना.
24 घंटे काम करती है यह यूनिट
यूनिट के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सुशील कुमार ने कहा कि इस यूनिट में एक डीएसपी के नेतृत्व में 10 से 15 की संख्या में महिला और पुरुष कर्मियों को लगाया गया है. यह यूनिट 24 घंटे काम करती है और हर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी है. उन्होंने कहा कि अब सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और भड़काऊ बयान या पोस्ट जारी करने वाले असामाजिक तत्वों पर बिहार पुलिस की पैनी नजर है. सोशल मीडिया पेट्रोलिंग यूनिट हर वक्त अपनी आंखें सोशल मीडिया पर रखे हुए है.
यूनिट में ज्यादातर महिलाएं
आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार ने कहा कि ज्यादातर महिलाएं इस यूनिट में शामिल हैं, जो कि हर तरह के सोशल मीडिया साइट्स पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. असामाजित तत्व इसका फायदा ना उठा पाये इसपर भी हमारी नजर है. हमारा प्रयास है कि हर गतिविधि पर नजर रखी जाए. नेशनल यूनिट से हम कॉर्डिनेट करते हैं. परिणमा अच्छे आते हैं, तो जल्द इसका विस्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.