13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल में ATM कैश वैन गार्ड की हत्या और 45 लाख रुपये लूट मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, हैरत में लोग

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले के जदिया बाजार में सोमवार को अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े एटीएम कैश वैन (ATM Cash Van) गार्ड की गोली मार कर हत्या और 45 लाख रुपये लूट लिये जाने की घटना ने लोगों को हतप्रभ कर रखा है. घटना स्थल जदिया बाजार का अतिव्यस्ततम इलाका है. एटीएम के पास दर्जनों दुकानें हैं. यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है.

बिहार (Bihar) के सुपौल (Supaul) जिले के जदिया बाजार में सोमवार को अपराधियों द्वारा दिन-दहाड़े एटीएम कैश वैन गार्ड की गोली मार कर हत्या और 45 लाख रुपये लूट लिये जाने की घटना ने लोगों को हतप्रभ कर रखा है. घटना स्थल जदिया बाजार का अतिव्यस्ततम इलाका है. एटीएम के पास दर्जनों दुकानें हैं. यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ लगी रहती है. बावजूद तीन अपराधियों ने कुछ ही मिनटों में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया. जिससे पुलिस के साथ-साथ आमलोग भी हैरत में हैं.

अपराधियों ने इस प्रकार की लूट व हत्या की घटना को अंजाम देकर पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है. वहीं अतिव्यस्त इलाके में गार्ड की हत्या कर 45 लाख लूट की घटना के बाद आम लोग दहशत में हैं. घटना को लेकर पुलिस द्वारा अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

सोमवार की रात पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार भी जदिया पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल घटना की जानकारी लेते हुए जदिया पुलिस को कई आवश्यक निर्देश दिये. मंगलवार को एसडीपीओ गणपति ठाकुर, एएसपी वीरपुर रामानंद कौशल जदिया थाना पहुंच कर आउटसोर्सिंग कंपनी एसआईएस कैश वैन के कैश आफिसर आशीष कुमार सिंह, कैश लोडर नीरज कुमार सिंह तथा चालक से अलग-अलग पूछताछ की.

Posted By: utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें