18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: शिवहर बैंक लूटकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पांच अपराधी गिरफ्तार, 10 लाख से अधिक कैश बरामद

बिहार के शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 27.60 लाख लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

बिहार के शिवहर के बैंक ऑफ बड़ौदा के अंबाकला शाखा से 27.60 लाख लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक लूट में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. लूट की रकम में से दस लाख से अधिक कैश बरामद किया गया है. लूट में शामिल कुछ अपराधियों के नेपाल भाग जाने की आशंका है. हालांकि उनकी गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ लगातार इंडो-नेपाल बॉर्डर के जयनगर बहुआरा में कैंप कर रही है. मामले में मुनचुन पासवान, धीरज कुमार, राजा कुमार, रौशन कुमार और ननकू साह की गिरफ्तारी हुई है. आरोपियों के पास से 10 लाख से अधिक कैश, हथियार और मोबाइल बरामद किया गया है.

बुधकारा में दूसरे दिन भी छापेमारी

कटरा के बुधकारा में दूसरे दिन भी पुलिस की टीम ने छापेमारी की. हालांकि जिस व्यक्ति के यहां से पुलिस ने साढ़े सात कैश व हथियार बरामद किया था. वह फरार ही है. उसकी उसकी पत्नी सहित तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि लूट की राशि अपराधियों ने दो हिस्सों में बांटा था. एक हिस्सा कटरा के बुधकारा में छिपाया हुआ था. वहीं दूसरे हिस्से का आपस मं बंटवारा कर लिया था.

महिला सहित तीन से हो रही पूछताछ

एटीएफ के हत्थे चढ़े कटरा बुधवारा के सरगना की पत्नी सहित तीन से शिवहर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. बताया जाता है कि पूछताछ के आधार पर टीम छापेमारी कर रही है. लेकिन, अबतक उनका सुराग नहीं मिल सका है. शिवहर पुलिस को सरगना का मोबाइल बंद होने की वजह से लोकेशन मिलने में परेशानी हो रही है.

ये है मामला

बीते 22 जून को हथियार से लैश अपराधियों ने शिवहर के अंबाकला स्थित बैंक ऑफ बड़ाैदा शाखा को निशाना बनाते हुए कैशियर को गन प्वाइंट पर लेकर 27 लाख 60 हजार रुपये लूटे थे. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी थी. इसके सफल उदभेदन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जिला के अलावा एक विशेष टीम का गठन किया था. साथ ही सीसीटीवी के आधार पर अपराधियों को चिह्नित कर कटरा में छापेमारी की थी. पुलिस को बैंक का रैपर लगा कैश मिला है. जिसे एक काले रंगे के बैग में छिपकर कमरे के छज्जा पर रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें