बिहार: पुलिस की छापेमारी में 303 कार्टन विदेशी शराब जब्त, तीन गाडियां बरामद, धंधेबाज गिरफ्तार

मद्य निषेध पटना व बछवाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विदेशी शराब से लदी मालवाहक पिकअप व मारुति कार समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की. वहीं, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2023 4:56 AM

बिहार: मद्य निषेध पटना व बछवाड़ा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर विदेशी शराब से लदी मालवाहक पिकअप व मारुति कार समेत एक मोटरसाइकिल बरामद की. वहीं, अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जमुई जिले के चकाई निवासी मालवाहक पिकअप चालक श्रीकांत कुमार, लाइनर के रूप में समस्तीपुर जिले के पटोरी निवासी उत्पलकांत कुमार व मारूति के साथ बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रुदौली पंचायत के भरौल गांव निवासी शिशुपाल साहनी के रूप में की गयी है. वहीं अवैध शराब कारोबार में संलिप्त चार कारोबारी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

सड़े हुए अनार से ढाका था शराब 

मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी डॉ रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग पटना व बछवाड़ा थाना कि पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर गुप्ता बांध से दादुपुर पंचायत स्थित रुपसवाज गांव जाने वाली सड़क पर बिना नम्बर प्लेट का मालवाहक पिकअप वाहन को जाते देख पीछा करते हुए मालवाहक पिकअप वाहन को जप्त किया. साथ मालवाहक पिकअप में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान मालवाहक पिकअप वाहन पर सड़ा हुआ अनार से ढका हुआ 301 कार्टन में उड़ीसा राज्य निर्मित मैड्युवल कंपनी का 750 एमएल के 51 कार्टन, 375 एमएल के 222 कार्टन व 180 एमएल के 28 कार्टन बरामद किया गया.

Also Read: औरंगाबाद: पुलिस कि छापमारी में तस्करी के लिए रखे गए 180 जानवर बरामद, तस्कर फरार
तीनों कारोबारियों से पूछताछ जरी 

वहीं, बछवाड़ा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के बाद सलेमपुर बलान नदी के किनारे छापेमारी कर एक मारुति कार समेत एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान मारुति कार से ब्लैक डॉट 180 एमएल के दो कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ है, वहीं शराब कारोबार में इस्तेमाल हो रहे एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया. तीनों गिरफ्तार शराब कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही शराब कारोबार में संलिप्त अन्य कारोबारियों की पहचान करते हुए गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताते चलें कि क्षेत्र में शराबबंदी को लागू करने को लेकर समय समय पर स्थानीय पुलिस, मद्यनिषेध विभाग व उत्पादन विभाग की टीम द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है. बावजूद अवैध शराब कारोबारी द्वारा रात के अंधेरे में विदेशी शराब की खेप उतारने में पीछे नहीं हट रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version