Crime News: आखिर क्यों बार-बार पिट रही है Bihar Police, इस बार छपरा में शराबियों ने ‘धो-डाला’
Bihar crime news: छपरा पुलिस बनियापुर में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर जांच करने मानोपाली पुल के पास पहुंची थी. इसी दौरान शराबियों ने पुलिस पर चाकू व रॉड से हमला कर दिया.
Bihar crime: छपरा के बनियापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां शराबियों को पकड़ने गयी प्रशिक्षु दारोगा पर नशे में धुत शराबियों ने रॉड व चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में प्रशिक्षु दारोगा व एक सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि अन्य भागने में सफल रहे.
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस बनियापुर में शराब पीकर हंगामा करने की सूचना पर जांच करने मानोपाली पुल के पास पहुंची थी. जहां एक शराबी नशे में धुत होकर हंगामा कर रहा था. जिसके बाद पुलिस आरोपी प्रभात कुमार सिंह को पकड़ लिया, तभी प्रभात को छुड़ाने के लिए ब्रजेश सिंह एवं पंकज सिंह पहुंचे और पुलिस टीम पर चाकू और रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में प्रशिक्षु दारोगा संतोष कुमार एवं पुलिस बल के आदित्य कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
इस मामले में पीएसआइ संतोष कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए तीन लोगों को नामजद किया है. दर्ज प्राथमिकी में पुलिस ने बताया है कि सूचना मिली कि मानोपाली पुल के पास तीन लोग शराब के नशे में धुत हो हंगामा कर रहे है. जिसपर त्वरित कारवाई करते हुए बल के साथ पहुंचा. जहां मामला सही पाया गया. इस दौरान तीनों से उनका नाम पूछने पर पीपरा निवासी ब्रजेश सिंह, प्रभात कुमार सिंह एवं पंकज सिंह उर्फ बम सिंह बताया गया. बातचीत के दौरान तीनों की मुंह से शराब की गंध आ रही थी. जिसपर मैंने जांच करवाने की बात कही तो वे लोग उग्र हो गये और पुलिस कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे. पुलिस ने एक आरोपी प्रभात सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि ब्रजेश सिंह एवं पंकज सिंह भागने में सफल रहे.