12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू बस हादसे में 10 की मौत, घायलों की जानकारी के लिए बिहार पुलिस ने जारी किया टोल फ्री नंबर

बिहार पुलिस मुख्यालय ने ट्विट कर कहा कि किसी भी तरह की सूचना या सहायता के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष नंबर 0612-2294319 और जम्मू कश्मीर पुलिस के नंबर 0191-2542000/2542001 पर संपर्क किया जा सकता है.

अमृतसर से कटरा (जम्मू) जा रही एक बस जम्मू जिले के झज्जर ब्रिज के नजदीक खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में बस पर सवार लखीसराय के 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, साथ ही 55 व्यक्तियों के घायल होने की सूचना बिहार पुलिस को मिली है. सभी घायलों को समुचित चिकित्सा के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने ट्विट कर कहा कि किसी भी तरह की सूचना या सहायता के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय के नियंत्रण कक्ष नंबर 0612-2294319 और जम्मू कश्मीर पुलिस के नंबर 0191-2542000/2542001 पर संपर्क किया जा सकता है. बिहार पुलिस लगातार जम्मू कश्मीर पुलिस के संपर्क में है.

राज्यपाल ने व्यक्त किया दुख

राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर झज्जर कोटली के पास हुई बस दुर्घटना तथा इसमें बिहार के लोगों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें धैर्य, साहस एवं संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है. दुख व्यक्त करने वालों में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा और केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस भी शामिल रहे.

जम्मू कश्मीर बस हादसे पर ललन सिंह ने जताया शोक

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मंगलवार को ट्वीट कर जम्मू कश्मीर बस हादसे पर शोक जताया है. साथ ही ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को अतिशीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने की कामना की है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अमृतसर से मां वैष्णो देवी (कटरा) दर्शन के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस के जम्मू के निकट झज्जर कोटली में खाई में गिर गयी. इस दुघर्टना में बिहार के लखीसराय के कई लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की मर्माहतपूर्ण खबर से मन व्यथित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिजनों के साथ है. जम्मू प्रशासन से त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के साथ घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था की अपेक्षा है.

Also Read: बिहार से माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत, 20 यात्री घायल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें