बिहार: दारोगा हत्याकांड का मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार, SP ने शहीद के परिजनों से की मुलाकात

‍Bihar News: बिहार के जमुई में अपर थानाध्यक्ष की बालू कारोबारियों ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी फरार है.

By Sakshi Shiva | November 15, 2023 11:11 AM
an image

‍Bihar News: बिहार के जमुई में अपर थानाध्यक्ष की बालू कारोबारियों ने ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या कर दी है. इस मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से फरार है. इसी बीच शहीद दरोगा प्रभात रंजन के परिजनों से वैशाली जाकर जमुई एसपी शौर्य सुमन ने मुलाकात की है. जमुई में हुई दरोगा की मौत के बाद जमुई एसपी ने बड़ा दिल दिखाया है. यह खुद परिजनों से मिलने पहुंच गए. वैशाली जिले के पातेपुर गांव में एसपी ने शहीद प्रभात रंजन के परिजनों से मुलाकात की. गौरतलब है कि मंगलवार को जमुई के गढ़ी थाना क्षेत्र के चनरवर पूल के समीप बाइक सवार अपर थाना प्रभारी प्रभात रंजन की बालू माफिया ने ट्रैक्टर से रौंद कर उनकी हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जमुई एसपी खुद सदर अस्पताल जाकर सारी जानकारी ली. साथ ही घायल होमगार्ड जवान राजेश साव का भी हालचाल पूछताछ की.


मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार

जमुई एसपी शौर्य सुमन संबंधित थाना क्षेत्र का भी भ्रमण किया और खुद घटनास्थल का निरीक्षण भी किया. मीडिया से बातचीत में एसपी ने बताया की कैसे बालू माफिया ने ट्रैक्टर से कुचल कर जमुई पुलिस के एक अधिकारी की हत्या कर दी. हांलकि, जमुई पुलिस ने घटना में शामिल लोगों की पहचान कर ली है. जिसमे एक व्यक्ति मिथिलेश ठाकुर की गिरफ़्तारी भी हो गई है और मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास अभी भी फरार है. शहीद प्रभात रंजन को मलयपुर पुलिस लाइन में मुंगेर रेंज के आईजी संजय कुमार और जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. आपको बता दें कि शहीद प्रभात अपने पीछे पत्नी, दो बच्चे, और दो भाई को छोड़ गए है. पूरे परिवार की जिम्मेदारी प्रभात के कंधे पर टिकी थी. ऐसे में परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटना लाजमी है.

Also Read: बिहार: जमुई अपर थानाध्यक्ष हत्याकांड का आरोपी नवादा से गिरफ्तार, ट्रैक्टर से रौंद कर की थी हत्या
एसपी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन

इसी कड़ी में जमुई एसपी शौर्य सुमन ने संवदेनशीलता का परिचय देते हुए खुद प्रभात के गांव पातेपुर पहुंच गए और परिवार वालो का दुख बांटने लगे. उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि इस दुख की घड़ी में जमुई पुलिस की तरफ से हर संभव मदद की जायेगी और आश्वासन दिया कि घटना में शामिल अपराधी जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगे. वही जमुई पुलिस के सभी जवान शहीद प्रभात के सम्मान में अपना एक दिन का वेतन पीड़ित परिवार को देने की घोषणा की है.

Also Read: बिहार: जहानाबाद में कारोबारी को अपराधियों ने गोलियों से भूना, हत्या के बाद मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
कृष्णा रविदास के घर पर अर्धसैनिक बल तैनात

मुख्य आरोपी कृष्णा रविदास की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की चार से अधिक टीमें लगातार छापेमारी कर रही है, जिसमें खुद एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं. वहीं, अर्धसैनिक बल व जिला पुलिस की टीम को कृष्णा रविदास के घर पर तैनात किया गया है. गरही थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन की मौत के बाद मंगलवार दोपहर उनके शव का पोस्टमार्टम कराया गया. इसके बाद शव मलयपुर स्थित जमुई पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक संजय कुमार सहित पुलिस महकमे के अन्य वरीय पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सबसे पहले शहीद एसआइ को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद डीआइजी, एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किया. पुलिस पदाधिकारियों और पुलिस जवानों ने मौन रखकर भी एसआइ प्रभात रंजन को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद बुधवार को एसपी ने खुद शहीद प्रभात रंजन के परिजनों से मुलाकात की है. साथ ही सख्त से सख्त कार्रवाई की बात कही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

Also Read: बिहार के चार मजदूरों की सूरत में दम घुटने से हुई मौत, टैंक के अंदर कर रहे थे सफाई

Exit mobile version