बिहार: लखीसराय पुलिस ने कुख्यात नक्सली को किया गिरफ्तार, कई मामलों में फरार था योगेन्द्र कोड़ा
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली योगेन्द्र कोड़ा कई मामलों में फरार था. लखीसराय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी हुई है.
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. यहां पुलिस ने कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया है. नक्सली योगेन्द्र कोड़ा कई मामलों में फरार था. लखीसराय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाने के बाद यह गिरफ्तारी हुई है. जिले के लाठियां भैराटोला क्षेत्र से पुलिस ने नक्सली को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार यह PBPJSAC के नक्सल कमांडर सुरेश कोड़ा, रावण कोड़ा तथा आत्मसमर्पित नक्सली बालेश्वर कोड़ा का मुख्य सहयोगी रहा है .
नक्सली की साल 2019 में पुलिस के साथ हुई थी मुठभेड़
साल 2019 में पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. इसमें योगेन्द्र कोड़ा भी शामिल था. यह तीन कांड का प्राथमिक अभियुक्त है. गिरफ्तार नक्सली पीरीबाजार थाना क्षेत्र का रहने वाला है. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. साथ ही यह कई मामलों में फरार चल रहा था. इसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन करने के बाद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. पीरीबाजार थाना के अमरासनीकोल, लठिया, बंगालीबांध के जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है.
Also Read: Bihar Monsoon Update: मानसून की राह देख रहे किसान, बिन बरसे लौट जा रहे बादल, आद्रा में भी नहीं डला बीज
छापेमारी अभियान चलाकर हुई नक्सली की गिरफ्तारी
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में SSB, नरोतमपुर और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. टीम जब छापामारी अभियान करते हुए लठिया भैरोटोला क्षेत्र में पहुंची उसी दरम्यान छापेमारी टीम को देखकर योगेन्द्र कोड़ा छुपकर भागने का प्रयास करने लगा. लेकिन, पुलिस ने इसे पकड़ लिया और पूछताछ की. इसके बाद इसकी पहचान का पता चला. पुलिस को जानकारी मिली कि यह कई मामलों में फरार था. इसके अलावा साल 2017 से 2020 के दौरान यह नक्सल संगठन में काफी सक्रिय रहा है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: बिहार: सासाराम में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, एक की मौत, वाहन चालक फरार