बिहार की बेबस पुलिस ! रूपेश हत्याकांड का खुलासा नहीं, अब शोरूम मालिक को मारी गोली

Bihar Police Latest News : बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि सहरसा में एक शोरूम मालिक को गोली मार दी गई है. बताया जा रहा है कि शोरूम मालिक राजकुमार सिंह की हालात गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 7:17 PM

Bihar News : बिहार में बेलगाम अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. पटना में इंडिगो मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी अभी सुलझी नहीं थी कि सहरसा में एक शोरूम मालिक को गोली मार दी गई है. बताया जा रहा है कि शोरूम मालिक राजकुमार सिंह की हालात गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सहरसा जिले में शोरूम मालिक सहित दो लोगों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है, जिसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू और मिस्त्री फूल हसन के रूप में की गई है.

घटना बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र की सहरसा से शो रूम मधेपुरा जाने के दौरान हुई. इस घटना से लोगो के बीच भय का माहौल है, फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर तहकीकात कर रही है. स्थानीय एसडीपीओ संतोष सिंह ने कहा कि अभी तक घटना की वजह नहीं पता चला है. हम छानबीन में जुटे हुए हैं. आगे की कार्रवाई पुलिस करेंगे.

रूपेश हत्याकांड में सुराग नहीं तलाश सकी पुलिस- बताते चलें कि 17 दिन बाद भी बिहार की राजधानी पटना में हुए इंडिगो मैनेजर की हत्याकांड में पुलिस सुराग नहीं तलाश पाई है. बिहार पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी भी इंवेस्टिगेशन के नाम पर अब तक अंधेरे में ही तीर चला रही है.

Also Read: Fact Check : बिहार में Panchayat Chunav का शेड्यूल हुआ जारी ? जानिए सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज का सच

Posted By : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version