14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल, पटना में सालों से जमे 800 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

पटना जिले में करीब 800 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसमें से अधिकांश पुलिस कर्मी ग्रामीण इलाकों के थानों में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनात थे.

पटना जिले में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिये पुलिस मुख्यालय ने पुराने पुलिस कर्मियों को नयी जगह तैनात करने का निर्णय लिया है. राजधानी पटना में विभिन्न इकाइयों और जिला बल में तैनात 800 से अधिक पुलिस कर्मियों रेंज से बाहर कर दिया है. पुलिस मुख्यालय के इस आदेश से स्थानांतरित अधिकांश पुलिस कर्मी वह हैं जो दस अथवा अधिक साल से पटना में ही तैनात थे.

पुलिस वालों के तबादले से पुलिसिंग बेहतर होगी

डीजीपी को ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची मिली थी जिसमें एक ही थाने में सालों से जमे पुलिसकर्मियों की माफियाओं से गठजोड़ था. ऐसे पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी. माना जा रहा है एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिस वालों के तबादले से पुलिसिंग बेहतर होगी.

करीब 800 पुलिस कर्मियों का हुआ तबादला

पटना जिले में करीब 800 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर कर दिया गया है. इसमें से अधिकांश पुलिस कर्मी ग्रामीण इलाकों के थानों में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनात थे. इन सभी को वीआइपी की सुरक्षा, महत्वपूर्ण भवनों की सुरक्षा और शहरी थानों में रिजर्व गार्ड के रूप में तैनाती की गयी है. ये पुलिसकर्मी ग्रामीण इलाके में तैनात थे और 180 दिनों के अवधि पूर्ण होने के बाद शहरी थानों में लाया गया है.

जल्द से जल्द पदस्थापन स्थल पर ज्वायन करने का निर्देश

खास बात यह है कि इसमें भी अधिकांश पुलिस कर्मी की ड्यूटी संबंधित थाने के टीओपी पर लगायी गयी है. टीओपी पर पुलिस बल की कमी काफी दिनों से महसूस की जा रही थी. इस संबंध में पुलिस उप महानिरीक्षक सह एसएसपी डॉ मानवजीत सिंह ढिल्लो ने पत्र जारी कर दिया है और जल्द से जल्द नये पदस्थापन स्थल पर ज्वायन करने का निर्देश दिया है.

Also Read: पटना में फांसी के फंदे से लटका मिला आठवीं कक्षा के छात्र का शव, पुलिस कर रही जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें