Loading election data...

बिहार पुलिस ने की रिकार्ड गिरफ्तारी, 6 माह में 65 हजार को जेल, जानें कौन शहर रहा टॉप पर

बिहार में कानून का राज स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सुशासन की स्थापना को लेकर पुलिस लगतार कार्रवाई करती दिख रही है और उसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में रिकॉर्ड हासिल किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 6, 2022 11:18 AM

पटना. बिहार में कानून का राज स्थापित करने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. सुशासन की स्थापना को लेकर पुलिस लगतार कार्रवाई करती दिख रही है और उसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में रिकॉर्ड हासिल किया है.

शराबबंदी से जुड़े सबसे अधिक मामले

बिहार पुलिस ने इस साल जनवरी से जून के बीच 65 हजार से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सबसे अधिक मामले शराबबंदी से जुड़े हुए हैं, लेकिन हत्या, अपहरण, डकैती और बलात्कार जैसे गंभीर मामलों में भी औसत से अधिक गिरफ्तारियां हुईं हैं. शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में एंटी लिकर टास्क फोर्स (एएलटीएफ) ने जनवरी-जून के बीच 31,634 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

छह माह में 1379 हथियार बरामद

बिहार पुलिस की ओर से जारी आकड़ें के अनुसार, पिछले छह माह में 1379 हथियार और 4780 कारतूस भी बरामद किये हैं. इनमें 249 हथियार और 932 कारतूस जून माह में पकड़े गये हैं, जबकि गंभीर आपराधिक मामलों में की गयी कार्रवाई में 34,730 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गंभीर अपराधों में सबसे ज्यादा 8459 अपराधियों को पटना जिले से गिरफ्तार किया है.

मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर

वहीं मुजफ्फरपुर दूसरे नंबर पर है. मुजफ्फरपुर से गंभीर अपराध के मामले में 2166 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा गया से 1958 अपराधी, सारण से 1876 अपराधी, रोहतास से 1641 अपराधी, को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके अलावा शराबबंदी कानून के उलंघन में मुजफ्फरपुर से 3470, बक्सर से 2400, सारण से1840, भागलपुर से 1793 और नालंदा से 1757 अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है.

Next Article

Exit mobile version