Loading election data...

बिहार: रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पहले भी मिल चुकी है पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी

Bihar News: बिहार के पूर्वी चंपारण में स्थित रक्सौल स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला बेतिया से गिरफ्तार हुआ. मालूम हो कि पहले भी पटना जंक्शन को उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इधर, पुलिस ने धमकी मिलने के बाद तुरंत ही आरोपी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2023 12:46 PM
an image

Bihar News: पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला पश्चिम चंपारण के बेतिया से गिरफ्तार हुआ है. रक्सौल स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को रेल पुलिस ने छह घंटे के अंदर ट्रेस कर बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार से गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वह मानसिक रोग से ग्रस्त बताया गया है. पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी. रेल एसपी डॉ कुमार आशीष ने बताया कि रक्सौल रेल थाना के मोबाइल पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा मैसेज आया था. इसकी जानकारी होने पर रक्सौल रेल थानेदार को स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था चौकस करने की हिदायत दी गयी और बेतिया रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया. वैज्ञानिक पड़ताल के आधार पर कार्रवाई शुरू की गयी. इसके बाद बेतिया के नगर थाना क्षेत्र के लाल बाजार से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वह मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के पुरानी गुदरी के महाराजी पोखर का रहने वाला बताया गया है.

पुलिस ने तुरंत किया SIT का गठन

रक्सौल के रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाना दोनों को ही बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एक अज्ञात व्यक्ति ने थानाध्यक्ष को मैसेज के जरिए दी थी. जिसके बाद रक्सौल रेलवे स्टेशन का सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. जीआरपी थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने इसकी सूचना रेल एसपी डॉ. कुमार आशीष को दी. एसपी ने तुरंत ही मामले को गंभीरता से लिया और बेतिया रेल डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया. इसके बाद धमकी देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू हुई. पुलिस तुरंत ही मामले की जांच में जुट गई और इस मामले में कार्रवाई की.

Also Read: ओडिशा SSC पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड पटना से गिरफ्तार, पुलिस ने आठ को दबोचा, जानें कैसे हुआ था पर्चा आउट
मानसिक रूप से बीमार है युवक

एसपी डॉ. कुमार आशीष ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष के नंबर पर स्टेशन को उड़ाने की धमकी से भरा मैसेज आया. डीएसपी बेतिया के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और वैज्ञानिक तरीके से धमकी देने वाले व्यक्ति की तलाश की गई. इस दौरान जानकारी मिली कि वह बेतिया नगर थाना के लाल बाजार में है. इसके बाद यहां छापेमारी की गई और उक्त युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया और उससे पूछताछ हुई. इस दौरान युवक की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के महराजी पोखर आलोकपुरी पुरानी गुदरी के हीरा लाल चौधरी का बेटा संदीप कुमार के रूप में की गई. पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि युवक मानसिक रूप से बीमार है.

Also Read: बिहार की सड़कों पर जानलेवा बनी स्टंटबाजी, यमराज को बुलावा दे रहे युवा, जानें क्यों बढ़ रही ऐसी वारदात
छह घंटे के अंदर धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में तुरंत ही कार्रवाई की. छह घंटे के अंदर ही धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. रक्सौल स्टेशन और जीआरपी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला संदीप को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद रेल पुलिस ने राहत की सांस ली. मालूम हो कि धमकी भरा मैसेज थानाध्यक्ष के नंबर पर आने के बाद से ही स्टेशन की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. वहीं, पुलिस महकमे में इस घटना से हड़कंप मच गया था. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई की.

पटना जंक्शन को उड़ाने की मिली थी धमकी

इधर, बिहार की राजधानी पटना को करीब दो महीने पहले बम के उड़ाने की धमकी मिली थी. फोन कॉल के जरिए रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. इसके बाद स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया था. रेल प्रशासन, आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गयी. पुलिस प्रशासन तुरंत ही मामले की जांच में जुट गई थी. आनन-फानन में तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. बम निरोधक दस्ता की टीम, डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर के साथ सुरक्षा कर्मी प्लेटफार्म नंबर एक से लेकर प्लेटफार्म नंबर 10 तक पहुंच गए. यहां इन्होंने सर्च ऑपरेशन चलाया. रात 11.30 बजे से लेकर सुबह के चार बजे तक पूरे स्टेशन परिसर सुरक्षा बलों के अभियान चलता रहा था.

इसके बाद आरोपी को पुलिस ने सहरसा से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने इस मामले में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की थी. टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर सहरसा में छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार किया था. वहीं, रक्सौल स्टेशन को गिरफ्तार करने वाले शख्स को छह घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Exit mobile version