बिहार: पटना से दो साल पहले लापता हुई थी लड़की, पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद, जानें पूरा मामला

Bihar News: बिहार के पटना से दो साल पहले एक लड़की हो गई थी. इसके बाद लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. वहीं, अब पुलिस ने दिल्ली से लड़की को बरामद कर लिया है.

By Sakshi Shiva | December 25, 2023 12:35 PM

Bihar News: बिहार के पटना से दो साल पहले एक लड़की गायब हो गई थी. वहीं, अब पुलिस की टीम ने लड़की को दिल्ली से बरामद कर लिया है. कोर्ट के समझ लड़की का बयान भी दर्ज कराया गया था. बताया जाता है कि साल 2021 में नाबालिक लड़की गायब हो गई थी. हालांकि, लड़की का कहना है कि वह नाबालिग नहीं है. लड़की के परिजनों ने अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इसके बाद पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया था. इस मामले में युवक की गिरफ्तारी भी हुई है. पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की थी. इसमें पुलिस ने एक डायरी को बरामद किया था.

युवती ने पुलिस को दी जानकारी

पुलिस को डायरी में एक नंबर भी मिला था. इसी नंबर के आधार पर पुलिस ने लड़की को दिल्ली से बरामद किया है. पुलिस ने जांच और छानबीन के बाद लड़की को दिल्ली से ढूंढ निकाला है. पुलिस लगातार लड़की की तलाश कर रही थी. टीम का गठन भी किया गया था. इसमें टेक्निकल सेल, महिला पदाधिकारी समेत एक इंस्पेक्टर शामिल थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. गुप्त सूचना के आधार पर ही लड़की को दिल्ली से बरामद किया गया है. फिलहाल, मामला दर्ज करने के बाद युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है. युवती ने पुलिस को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी है.

Also Read: बिहार: साल 2023 में शिक्षा विभाग ने लिए कई अहम फैसले, शिक्षकों की हुई नियुक्ति, जानिए कौन है केके पाठक
एप के माध्यम से युवक से हुई दोस्ती

लड़की ने पुलिस को बताया है कि मां- बाप के डांटने के बाद वह घर से चली गई थी. इसके बाद वह घर से चली गई थी. वहीं, एक एप के माध्यम से लड़की की एक लड़के से दोस्ती हुई थी. यह उसी के साथ लिव इन रिलेशन में दिल्ली में रह रही थी. परिजनों के अनुसार लड़की नाबालिग है. उसके सर्टिफिकेट के आधार पर भी वह माइनर ही है. लेकिन, लड़की का कहना है कि वह नाबालिग नहीं है. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है. फिलहाल, लड़की अपने परिजनों के साथ में है.

Also Read: बिहार: कई खिलाड़ियों का चयन, मेडल लाने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, जानिए खेल से कैसे मिलेगा फायदा

Next Article

Exit mobile version