बिहार: नीलेश मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, 25 लाख की सुपारी देकर करायी थी हत्या
Bihar News: बिहार के चर्चित नीलेश मुखिया हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता को पुलिस ने झारखंड से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की है. मालूम हो कि पुलिस ने अपराधी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था.
Bihar News: बिहार के पटना के चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड का मुख्य आरोपी झारखंड से गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इसके बाद 14 अगस्त को एक आरोपी की गिरफ्तारी भी हुई थी. वहीं, अब पुलिस ने झारखंड से मुख्य साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लगातार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. लेकिन, यह ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने इसे झारखंड के लोहरदगा से गिरफ्तार किया है. टीम ने छापेमारी के बाद मुख्य साजिशकर्ता गोरख राय को गिरफ्तार किया है.
25 लाख की सुपारी देकर करायी थी हत्या
मुख्य साजिशकर्ता गोरख राय ने 25 लाख की सुपारी देकर हत्या करायी थी. जानकारी के अनुसार गोरख राय पहले भी पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित बहुचर्चित रंजीत सिंह हत्याकांड, छोटु सिंह हत्याकांड में संलिप्त रहा है. करीब आधा दर्जन कांडो में इसकी संलिप्तता रही है. यह पहले जेल भी जा चुका है. घटना के बारे में पुलिस की ओर से इससे लगातार पूछताछ की जा रही है. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Also Read: Chhath Puja 2023: महंगाई पर आस्था भारी, बाजारों में फल- सूप से लेकर बर्तन की बढ़ी डिमांड, जानें कीमत
आक्रोशित समर्थक ने किया था सड़क जाम
निलेश मुखिया पर गोलीबारी की गई थी. इसके बाद निलेश मुखिया की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी. इसके बाद इनका शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई थी. इनके समर्थक आक्रोशित हो गए थे. इन्होंने कुर्जी इलाके में जमकर हंगामा भी किया था. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग तख्ती लेकर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. लोगों ने टायर जलाकर सड़क को जाम कर दिया था. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ था. बारिश के दौरान भी समर्थक सड़कों पर थे. आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों का सहारा लेना पड़ा था. वहीं, अब पुलिस ने इस घटना के मुख्य साजिशकर्ता को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है.