14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना पुलिस ने दो नाबालिग लापता बहनों को किया बरामद, स्टेशन के पास भटकती मिली, जानिए पूरा मामला

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने दो नाबालिग बहनों को बरामद कर लिया है. यह लापता थी. इनके परिजनों इन्हें खोज रहे थे. थाने में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें बरामद किया है.

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में दो नाबालिग लड़की लापता थी. इसके बाद पुलिस ने लापता नाबालिग बहनों को बरामद कर लिया है. इनके परिजन इनकी खोजबीन मे जुटे हुए थे. इन्होंने थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने इन्हें खोज निकाला है. यह इन्हें स्टेशन के पास भटकती हुई मिली है. पुलिस के द्वारा सकुशल इनकी बरामदगी की गई है. राजीव नगर थाना पुलिस की ओर से पहले अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. इसके बाद अब इनकी बरामदगी हो गई है. निहोरा पथ में रहने वाली यह दोनों पहले लापता थी. यह दोनों छात्राएं आपस में चचेरी बहने लगती है. मालूम हो कि अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस एक्टिव थी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

लापता छात्रों की बरामदगी हो चुकी है. इसके बाद कोर्ट में 164 के तहत इनका बयान दर्ज होगा. जानकारी के अनुसार माता- पिता की डांट से नाराज होकर यह दोनों घर से भाग गई थी. इसके बाद स्टेशन के पास भटक रही थी. पुलिस ने इन्हें स्टेशन के पास भटकता हुआ बरामद किया है. गुस्से में आकर यह दोनों गर छोड़कर चली गई थी. इसके बाद अब पुलिस ने इन्हें बरामद कर लिया है. फिलहाल, पुलिस की पूछताछ जारी है. दोनों की बहनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. साथ ही आगे की कार्रवाई की जा रही है. दानापुर स्टेशन के पास यह पहुंची थी. इसके बाद राजीव नगर इलाके में आ गई थी.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: एक लाख से अधिक लोगों को मिली नौकरी, टीचरों की बढ़ी संख्या, जानिए महिलाओं की भागीदारी
सीसीटीवी फूटेज में दिखी थी बहनें

दरअसल, इनकी उम्र 10 और 12 साल है. इन्हें सीसीटीवी कैमरे में देखा गया था. सीसीटीवी फुटेज में यह स्टेशन की ओर जाते हुए दिखाई दी थी. बता दें कि इधर, फुलवारी शरीफ में दो बच्चियों का अपरहण हुआ था. इसके बाद इनके साथ इनके साथ दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में आरोपी की भी गिरफ्तारी हुई है. इस मामले में एक बच्ची की मौत हो चुकी है. जबकि, दूसरी बच्ची की हालत गंभीर है. इसे गंभीर हालत में पटना एम्स में भर्ती कराया गया है. यहा इसका इलाज जारी है. मृतका के परिजनों व ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सड़क जाम कर दिया था. साथ ही जमकर आगजनी की थी. वहीं, पुलिसकर्मियों पर इन लोगों ने कार्रवाई की मांग की की थी.

Also Read: बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला मार्ग, इस ट्रेन का होगा अतिरिक्त ठहराव, देखें लिस्ट
गुमशुदगी को लेकर आदेश जारी

इधर, एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने नाबालिग की गुमशुदगी को लेकर आदेश दिया है. उन्होंने कहा है कि लापता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करने की जाए. उन्होंने बताया कि पटना जिले के सभी थानों में सभी पुलिसकर्मियों को किसी नाबालिग की गुमशुदगी की सूचना मिलने पर उस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तत्परता के साथ सभी संसाधनों का प्रयोग करते हुए गुमशुदा की तलाश के लिए हर संभव प्रयास करें. सभी थानेदारों को शपथ भी दिलायी गयी है. उन्होंने बताया कि अनुमंडल स्तर पर गुमशुदगी से संबंधित सूचनाओं और शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई करने के लिए पहले से ही टीम बनी है. सभी एसपी द्वारा समय- समय पर गुमशुदगी से संबंधित मामलों के निष्पादन के संदर्भ में एसडीपीओ और थानों को ब्रीफ भी किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि अगर थाने की पुलिस गुमशुदगी की सूचना मिलने पर क्विक रिस्पांस करती है, तो रिकवरी भी जल्द ही हो जायेगी. भविष्य में किसी भी गुमशुदगी की सूचना मिलने पर सभी थानों और ओपी द्वारा अतिरिक्त संवेदनशीलता बरतने और आम लोगों के साथ व्यवहार को और बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि इधर पटना पुलिस लगातार गुमशुदगी के पुराने मामले में कार्रवाई कर रही है. अब तक कई युवक- युवतियों को कई सालों पर रिकवर किया गया है.

Also Read: बिहार शिक्षक नियुक्ति पत्र LIVE: गांधी मैदान के आसपास वाहनों की पार्किंग नहीं, सड़क पर दुकान लगाने पर भी रोक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें