14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ पूजा 2023: बिहार में बाजार से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस, सादे लिबास में भी जवान रहेंगे तैनात

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व को लेकर बिहार पुलिस ने अपनी मजबूत तैयारी की है. बाजार से लेकर घाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी. सादे लिबास में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. 24 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. एंटी चेन स्नैचिंग टीम को भी तैनात किया गया है.

Chhath Puja 2023: छठ महापर्व का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार को रवियोग में नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. व्रतियों ने नदी, कुआं तथा जल में गंगाजल मिलाकर स्नान कर अरवा चावल, चना दाल, लौकी की सब्जी, आंवले की चटनी का प्रसाद ग्रहण कर व्रत की शुरुआत की. शनिवार को व्रती पूरे दिन का उपवास करके देर शाम भगवान भास्कर की पूजा कर प्रसाद ग्रहण करेंगी. खरना का प्रसाद ग्रहण करने के बाद व्रती 36 घंटे का निर्जला अनुष्ठान का संकल्प लेंगी. षष्ठी यानी रविवार (19 नवंबर) की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया जायेगा. अनुष्ठान के अंतिम दिन सप्तमी सोमवार 20 नवंबर को उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर आयु- आरोग्यता, यश का आशीर्वाद लेंगे. वहीं बिहार पुलिस ने भी महापर्व को लेकर बड़ी तैयारी की है. 24 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है.

24 हजार अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात

बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार नदी, पार्क, नहर व तालाबों में दिये जाने वाले अर्घ को लेकर तैयारी पूरी हो गयी है. इन स्थानों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने और भीड़ प्रबंधन को लेकर स्थानीय जिला पुलिस के साथ ही करीब 24 हजार अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारीव कर्मियों को लगाया गया है. पुलिसकर्मियों की सामान्य छुट्टी रद्द है. भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया है. बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जेएस गंगवार ने बताया कि सभी जिलों में खतरनाक घाटों को चिह्नित करते हुए घाटों पर सुरक्षित जल स्तर तक बैरिकेडिंग तथा पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गयी है. घाटों पर गोताखोर और एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती की गयी है. क्यूआरटी, चिकित्सा शिविर, नर्सिंग स्टॉफ, एम्बुलेन्स, अग्निशमन वाहन की प्रतिनियुक्ति की गयी है. छठ को लेकर ट्रैफिक में भी बदलाव किया गया है.

Also Read: छठ पूजा: 2 दिन बदली रहेगी पटना की ट्रैफिक व्यवस्था, जानिए कहां किस वाहन को नहीं मिलेगी एंट्री..
अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

बिहार पुलिस ने छठ पर्व के दौरान अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. सोशल मीडिया पर भी 24 घंटे निगरानी रखी जा रही हैं. . युवाओं से अपील की गयी है कि खतरनाक तरीकों से सेल्फी लेने से बचें. नावों से नदियों के मझधार में जाकर अथवा किनारों पर जाकर सेल्फी लेना जीवन के लिए घातक हो सकता है.घाटों पर गोताखोर और एसडीआरएफ के जवान तैनात किए हैं.

एंटी चेन स्नैचिंग टीम को किया गया तैनात

पटना पुलिस ने छठ पूजा को लेकर खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओं के लिए बाजारों में सादे लिबास में पुलिस को तैनात किया गया है. इसके अलावा एंटी चेन स्नैचिंग टीम भी लगायी गयी हैं. बाजार समिति, कंकड़बाग, बेली रोड, मीठापुर, जक्कनपुर, पत्रकार नगर, साहित्य सम्मेलन, बारी पथ, ठाकुड़बारी रोड, नाला रोड, चूड़ी मार्केट आदि जगहों पर सादे लिबास में पुलिस की तैनात की गयी है. ये मनचलों, बाइकर्स व स्नैचरों को रोकने के लिए किया गया है. सेंट्रल एसपी ने कहा कि छठ पूजा को लेकर पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है.

छठ महापर्व पर पदाधिकारियाें को लगातार भ्रमण रहते का निर्देश

दानापुर के एसडीओ और एसडीपीओ ने छठ महापर्व को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारीयों की शुक्रवार को संयुक्त ब्रीफिंग की. सभी सीओ, थानाध्यक्षों व नगर निकाय के पदाधिकारी को लगातार भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया.

भागलपुर में प्रशासन की तैयारी..

छठ पर्व पर भागलपुर के विभिन्न घाटों पर 19 व 20 नवंबर को अर्घदान होगा. इस दौरान घाटों पर व्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ होगी. पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए प्रशासनिक स्तर से तैयारी की गयी है. सदर में 273 और कहलगांव में 125 जगहों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. 18 से 20 नवंबर तक नदी घाटों पर पटाखों की बिक्री व उनके चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अर्घ देने के दिन तक निजी नावों के परिचालन पर रोक लगा दी गयी है. सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों को कारगर ढंग से विधि-व्यवस्था बनाये रखने और यातायात नियंत्रित रखने का निर्देश दिया गया है. इनकी प्रतिनियुक्ति 19 नवंबर को दोपहर एक बजे से 20 नवंबर को दोपहर दो बजे बजे तक रहेगी. अफसरों को भ्रमणशील भी रहने का निर्देश दिया गया है. मुसहरी घाट, बूढ़ानाथ घाट, बरारी सीढ़ी घाट व पुल घाट में सर्वाधिक भीड़ होती है. इन चारों स्थानों पर स्थापित नियंत्रण कक्ष में बल व पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें