बिहार: अरवल में रेड लाइट एरिया में छापेमारी, आधा दर्जन से अधिक लड़कियों को कराया गया मुक्त

Crime News: बिहार के अरवल जिले में पुलिस ने छापेमारी किया है. छापेमारी कर पुलिस ने रेड लाइट एरिया से आठ लड़कियों को मुक्त कराया है. साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस गिरफ्तार अपराधियों के आधार कार्ड डिटेल से अन्य डिटेल खंगालने में जुटी है.

By Sakshi Shiva | September 4, 2023 11:45 AM

Crime News: बिहार के अरवल जिले में पुलिस ने रेड लाइट एरिया से आठ लड़कियों को मुक्त कराया है. इसके साथ ही चार अपराधियों को मुक्त कराया है. अरवल में पुलिस ने व्यापक तरीके से छापेमारी की है. इस दौरान यहां दूसरे राज्यों की आठ लड़कियों को बरामद किया गया है. यह पूरा मामला जिले के जकनपुर धाम मोहल्ले के रेड लाइट एरिया का है. एसडीपीओ राजीव रोशन के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की है. शराब के नशे में धूत चार लड़कों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने यहां शराब के एक बोतल को भी बरामद किया है. एसरी ने जानकारी दी है कि बरामद लड़कियां दूसरे राज्यों की है. वहीं, सभी बरामद लड़कियां और गिरफ्तार पुरुषों के आधार कार्ड और अन्य जरुरी कागजातों का मिलान किया जा रहा है.

सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई

एसपी ने जानकारी दी है कि लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि जकनपुर धाम के रेड लाइट एरिया में जबरन बाहर की लड़कियों से देह व्यापार का धंधा जबरन कराया जा रहा है. सूचना के पुलिस टीम का गठन किया गया. एसडीपीओ के नेतृत्व में कलेर और कुर्था के अंचल अधिकारी, पुलिस इंस्पेक्टर माधवेंद्र कुमार, अजय कुमार, थानाध्यक्ष अवधेशकुमार, उमाशंकर सिंह, संजीत सिंह और महिला थानाध्यक्ष सरस्वती भारती सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल ने छापेमारी की. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है और कहा गया है कि यहां अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा. पुलिस ने अरवल जिले में सूचना के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई की है. साथ ही आठ लड़कियों को मुक्त कराया है.

Also Read: बिहार: बेटी का फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया इमोशनल ब्लैकमेल, साइबर अपराधियों ने ऐसे की ठगी

महिला की पिटाई कर किया घायल

मुजफ्फरपुर के साहेबगंज में खेमकरना में दिव्यांग गणेश महतो की पत्नी सुष्मिता देवी (35) की बुरी तरह पिटाई कर गंभीर रुप से घायल कर दिया गया.सीएचसी में उसका इलाज कराया जा रहा है. इस मामले में उसने गोविंदा महतो, गणेश महतो समेत पांच लोगों को आरोपित कर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया है कि पट्टीदार उसकी जमीन हड़पने की नीयत से उसे घर से निकाल देने पर आमादा हैं. घर से नहीं निकलने पर पिटाई की गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Also Read: बिहार: कलयुगी मां ने प्रेमी के लिए की मासूम की हत्या, बेंगलुरु में नौकरी करता है पति, जानें पूरा मामला
महिला की हुई हत्या, पति फरार

इधर, मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र के रकसा दक्षिण टोला में एक महिला की गला दबा हत्या कर दी गयी. वहीं दो बच्चों को भी जहर खिला कर मारने का प्रयास किया गया. घटना की सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने बेहोशी की हालत में पड़े बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मड़वन में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. महिला की पहचान रकसा दक्षिण टोला निवासी श्याम लाल पंडित की 31 वर्षीया पत्नी निर्मला देवी के रूप में हुई है. वहीं बच्चे 10 वर्षीय शिवम कुमार और आठ वर्षीया ममता कुमारी है. महिला का मायका करजा थाना क्षेत्र के सलाहपुर में है. मायके वालों ने बताया कि निर्मला की शादी वर्ष 2013 में श्यामलाल पंडित के साथ हुई थी. उसके बाद से ही पति, भैंसूर व गोतनी बिजनेस करने के लिए दहेज के रूप में रुपये की मांग करने लगे. असमर्थता जताने पर निर्मला को प्रताड़ित किया जाने लगा.

Also Read: शिक्षक दिवस 2023: बिहार के इन डिजिटल गुरुओं को जानिए, सोशल मीडिया पर हैं लाखों फॉलोअर्स ..

इसको लेकर मायके व ससुराल पक्ष के बीच कई बार पंचायती भी हुई. इसका असर नहीं होने पर चार साल पहले दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया. कई वर्ष केस चलने के बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ, तब महिला ससुराल गयी. बीते 31 अगस्त को महिला मायके में भाइयों को राखी बांधने आयी थी. फिर उसी दिन ससुराल लौट गयी. इसी बीच रकसा के ग्रामीणों ने महिला के मायके वालों को सूचना दी कि आपकी बहन की हत्या कर दी गयी है. आनन-फानन में मायके वाले निर्मला के ससुराल पहुंचे, जहां वह मृत अवस्था में बिछावन पर पड़ी मिली. वहीं दोनों बच्चे बेहोशी की हालत में महिला के बगल में मिले. इसके बाद मायके वालों ने करजा पुलिस को सूचना देते हुए बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. घटना के बाद से महिला का पति फरार है.

Next Article

Exit mobile version