बिहार: पुलिस रेड के दौरान छत से गिरकर प्रेमी की मौत, जानिए लड़की के पिता की भूमिका..

Bihar News: बिहार के सीवान जिले में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार यह अपनी प्रेमिका को रांची से भगाकर सीवान लेकर आया था. इसके बाद इसे पकड़ने के लिए पुलिस ने छापेमारी की. वहीं, इस दौरान छत से गिरकर युवक की मौत हो गई है.

By Sakshi Shiva | August 27, 2023 11:12 AM

Bihar News: सीवान में छापेमारी के दौरान एक प्रेमी की छत से गिरकर मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार यह रांची से अपनी प्रेमिका को भगाकर सीवान लेकर आया था. रांची पुलिस और मुफ्फसिल पुलिस लड़की को बरामद करने के लिए छापेमारी करने पहुंची थी, इस दौरान छत से गिरकर युवक की मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने घर में मौजूद सभी लोगों की जमकर पिटाई की. इसी दौरान युवक की छत से गिरकर मौत हो गई. पुलिस छापेमारी के दौरान लड़की को बरामद कर अपने साथ लेकर चली गई है.

पुलिस ने युवक के बहनोई के घर की छापेमारी

घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तनिष्क बिहार कॉलोनी की है. मृतक की पहचान झारखंड के बछड़ा गांव निवासी अरुण कुमार के रूप में की गई है. लड़की के पिता ने रांची के थाने में अपनी बेटी के लापता होने का आवेदन दिया था. इसी बीच रांची पुलिस को जानकारी मिली की प्रेम – प्रसंग में एक युवक उसे अपने बहनोई के घर सीवान लेकर गया हुआ हैं. जिसके बाद रांची पुलिस ने सीवान मुफ्फसिल पुलिस टीम के सहयोग से युवक के बहनोई के घर पर छापेमारी की.

Also Read: बिहार: केके पाठक ने डीएम को दिया आदेश, सरकारी स्कूलों में गेस्ट टीचर की होगी बहाली, पढ़े डिटेल

पुलिस की छापेमारी के दौरान प्रेमी युवक की छत से गिरने से मौत हो गई. वहीं, घर में छुपी लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया और अपने साथ लेकर चली गई. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.

भागलपुर में छात्र की हत्या कर शव को छत से फेंका

इधर, भागलपुर के कहलगांव निवासी कंप्यूटर इंजीनियरिंग के छात्र सौरभ कुमार की हत्या कर उसके शव को छत से नीचे फेंक दिया गया. यह पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. कॉलेज के हॉस्टल में यह घटना हुई है. मृतक के परिजन बताते है कि फोन के माध्यम से छात्र के हास्टल में नहीं होने की सूचना दी गई थी. मृतक के परिजनों का कहना है कि उन्हें हॉस्टल में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था. 24 अगस्त को आसनसोल में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्हें सौंप दिया गया है. परिजनों ने छात्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है.

नाबालिग के लापता होने से माता- पिता परेशान

वहीं, पटना के दानापुर थाना क्षेत्र के लखनी बिगहा के द्वारिकापुरी रोड नंबर 5 निवासी की नाबालिग बेटी पिछले 20 अगस्त से लापता है. इस संबंध में उसकी मां ने थाने में गुमशुदगी की लिखित शिकायत की है. उसने बताया कि पति और पत्नी काम करने गये. इसी दौरान मेरी 16 वर्षीय पुत्री सुबह नौ बजे घर से निकाली और देर शाम घर लौटकर नहीं आयी. रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला. उन्होंने बताया कि मेरे मकान मालिक के फोन पर काॅल कर कहा कि सही सलमत से है. उन्होंने बताया कि सन्नी उर्फ अली से फोन पर बात करती थी. मुझे आंशका है कि अली ने मेरी पुत्री को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया है.

Also Read: बिहार में फिर मिले डेंगू के नए मरीज, संवेदनशील स्थानों पर लार्वा की होगी जांच , ये इलाका बना हॉटस्पॉट

नवादा की छात्रा ने की आत्महत्या

गिरिडीह के तिसरी डाकघर के सामने अपनी नानी के घर में रह रही 15 वर्षीय नाबालिग रीमा कुमारी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. वह तिसरी अग्रवाला प्लस टू में पढ़ती थी. तिसरी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर थाना ले आयी. रीमा नवादा बिहार निवासी सिकेंद्र पासवान की बेटी थी और वह अपनी एक और बड़ी बहन के साथ तिसरी स्थित नानी घर में रह रही थी. यहीं दोनों बहन पढ़ाई करती थी. कुछ दिन पूर्व उसकी बड़ी बहन बिहार अपने घर गयी हुई थी. शनिवार की शाम को रीमा अपनी तीन वर्ष की मौसेरी बहन के साथ घर पर थी. घर पर कोई नहीं था. इसी दौरान उसने घर की छत पर लगा एक लोहे के पाइप में फंदा बनाकर उससे झूल गयी. बच्ची ने ही किसी तरह से दरवाजा खोला और लोगों को बताया. रीमा की मौत की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Next Article

Exit mobile version