बिहार: MBA की छात्रा को रेड लाइट एरिया में खोज रही पुलिस, छापेमारी के बाद हिरासत में 3 महिलाएं, जानें मामला
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने रेड लाइट एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है. अपने ननिहाल से एक एमबीए की छात्रा अचानक गायब हो गयी .वो कॉलेज के लिए निकली थी. अब उसकी खोज तेज की गयी है और तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया.
Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में एमबीए की एक छात्रा गायब हो गयी है और उसकी तलाश में सदर पुलिस ने मादापुर चौबे और अहियारपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. पुलिस ने दोनों जगहों से एक-एक महिला को हिरासत में लिया. दोनों से पूछताछ के बाद सिटी एसपी के निर्देश पर सदर, नगर, मिठनपुर, महिला और क्यूआरटी में नगर थाना क्षेत्र के कन्हौली नाका के पास एक दो मंजिला भवन में छापेमारी की गयी और वहां से तीसरी महिला को हिरासत में लिया गया. रेड लाइट एरिया में ताबड़तोड़ छापेमारी की गयी.
महिला शराब के नशे में मिली
बताया जा रहा है कि पुलिस हिरासत में ली गयी महिला शराब के नशे में मिली. पुलिस उसे साथ लेकर गयी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. उसके बाद ही कुछ खुलासा होगा.
ननिहाल से गायब हुई युवती की खोज..
बताते चलें कि सदर थाना के रिकॉर्ड के मुताबिक, इसी क्षेत्र की रहने वाली युवती अपने ननिहाल से भगवानपुर चौक स्थित एक मैनेजमेंट कॉलेज के लिए घर से निकली थी . देर शाम जब वो अपने ननिहाल नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. उसका कोई सुराग नहीं मिला तो युवती के नाना ने 12 दिसंबर को अहरण की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया था. युवती 11 दिसंबा 2022 को कॉलेज नहीं आयी थी.
Also Read: बिहार: नहर में मछली की तरह बह रहे नोटों के बंडल कहां से आए? जानिए गड्डियों की लूट से जुड़ी ये बातें…
होम ट्यूशन पढ़ाने निकली युवती गायब, अपहरण की प्राथमिकी
एक अन्य मामले में मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में होम ट्यूशन पढ़ाने निकली युवती गायब हो गयी है. मामले को लेकर युवती के मामा ने थाने में अपहरण की आशंका जताते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें बताया है कि उसकी भांजी जिसकी उम्र करीब 19 वर्ष है. वह बीते तीन मई को होम ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकली थी. देर शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू की. वह लक्ष्मी नारायण कॉलोनी जहां वह ट्यूशन पढ़ाती थी वहां जाकर भी छानबीन किया. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.
उसकी सहेलियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि वह एक लड़के से मोबाइल फाेन पर बातचीत करती थी. उस लड़के का मोबाइल नंबर भी मिला. जब उसपर कॉल लगाया तो वह स्विच ऑफ बता रहा है. उसने आशंका जतायी है कि शादी की नियत से उसकी भांजी का अपहरण किया गया है. इधर, अहियापुर से अपहृत एक छात्रा को भी बरामद किया गया है. उसका कोर्ट में 164 का बयान कराया गया है. पुलिस कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan