महाबोधि मंदिर को मिली बम से उड़ाने की धमकी तो झारखंड पहुंची बिहार पुलिस, दुबई में छिपा है आरोपी  

Bihar: महाबोधि मंदिर प्रशासन ने बताया कि उन्हें एक पत्र मिला जिसमें मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने पत्र में ISI का भी जिक्र किया है.

By Prashant Tiwari | December 11, 2024 8:29 PM

बिहार के बोधगया में मौजूद महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मंदिर प्रबंधन को यह धमकी एक पत्र के जरिए मिली है. मंदिर को धमकी मिलने के बाद तीन बिहार, दिल्ली और झारखंड राज्यों की पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपी की पहचान करने में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि मंदिर को यह धमकी झारखंड के वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दी है. वहीं, गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंचकर प्रिंस खान के घर की तलाशी भी ली है. वहीं, प्रिंस के दुबई में छिपे होने की खबर है. 

चिट्ठी के जरिए दी गई धमकी

महाबोधि मंदिर प्रशासन ने बताया कि उन्हें एक पत्र मिला जिसमें  मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. धमकी देने वाले ने पत्र में ISI का भी जिक्र किया है. पत्र में वासेपुर के कुख्यात अपराधी प्रिंस खान का नाम भी शामिल है. ऐसे में गया पुलिस की एक टीम सब इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में धनबाद पहुंची. इस दौरान बैंक मोड़ पुलिस ने भी बिहार पुलिस का साथ दिया और टीम ने वासेपुर में प्रिंस खान के घर की तलाशी ली. पुलिस अभी तक यह पुष्टि नहीं कर पाई है कि धमकी भरा पत्र प्रिंस खान ने ही भेजा है या किसी और ने उसके नाम का इस्तेमाल किया है. पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और पूरी सावधानी बरत रही है. 

दुबई में छिपा है आरोपी  

बता दें कि प्रिंस खान धनबाद और बोकारो के कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी मांगने का काम करता था. उस पर जमीन कारोबारी नन्हे की हत्या का आरोप है. कई मामलों में वांछित धनबाद पुलिस को उसकी तलाश ही. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक आखिरी बार प्रिंस खान दुबई में देखा गया था. जिसके बाद  धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया. भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही हैं. 

इसे भी पढ़ें: Patna Metro Update: अगस्त 2025 में इन पांच स्टेशनों के बीच दौड़ेगी बिहार की पहली मेट्रो, जानें किन्हें मिलेगा फायदा

Next Article

Exit mobile version