बिहार: परीक्षार्थियों का एग्जाम सेंटर के बाहर जोरदार हंगामा, सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस के साथ झड़प
Bihar News: बिहार के नालंदा में परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि जिले के बिहारशरीफ के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे.
Bihar News: बिहार के नालंदा में परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. बता दें कि जिले के बिहारशरीफ के 29 केंद्रों पर मद्य निषेध सिपाही भर्ती की परीक्षा का आयोजन किया गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी विलंब से पहुंचे. इस वक्त कई सेंटर का गेट बंद हो चुका था. इसके बाद छात्रों ने जमकर हंगामा किया. नगर थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास छात्रों का जमकर हंगामा किया.
पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया
वहीं, जब हंगामे के बाद भी गेट नहीं खुला, तो यह छात्र बीच रोड पर आ गए. इन्होंने बीच रोड पर यातायात को बाधित किया. यातायात रूकने की सूचना नगर थाने की पुलिस को मिली. इसके बाद गश्ती दल मौके पर पहुंची. पुलिस ने यहां से छात्रों को खदेड़ दिया. इस दौरान परीक्षार्थियों ने पुलिस के साथ झड़प भी किया. इसके बाद पुलिस ने परीक्षार्थियों को हिरासत में लिया. पुलिस छात्रों को हिरासत में लेकर जाने के बाद अपने साथ लेकर गई.
Also Read: बिहार: दो पक्षों के बीच फायरिंग से दहला इलाका, अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी
परीक्षार्थियों ने मारपीट का लगाया आरोप
छात्रों का आरोप है कि इनके साथ मारपीट की गई है. दूसरी ओर अधिकारियों का कहना है कि गेट समय पर बंद हुआ है. परीक्षार्थियों की ओर से लगाए गए आरोपों का कोई आधार नहीं है. समय से पहले परीक्षा सेंटर पर नहीं पहुंचने की वजह से यह परीक्षा से वंचित रह गए. गौरतलब है कि इस परीक्षा में 20,006 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया है. जबकि, इसे लेकर बिहारशरीफ के 29 केंद्रों पर एग्जाम हुए है. वहीं, एक सेंटर के बाहर छात्रों ने जमकर हंगामा किया. पुलिस के साथ झड़प भी हुई. इसकी तस्वीर भी सामने आई है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: Mother’s Day 2023: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का मां के लिए खास तोहफा, जानें क्या हैं स्पेशल गिफ्ट