NMCH के लापता डॉक्टर की फोटो लेकर पटना-हाजीपुर घूम रही बिहार पुलिस, इनाम की घोषणा के बाद भी नहीं आया फोन
डॉक्टर को खाेजने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पटना के गायघाट, बैरिया बस स्टैंड, हाजीपुर के रामविलास चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य जगहों पर घूम-घूम कर डॉक्टर का फोटो को दिखा कर लोगों से पहचान कराने की कोशिश कर रही है.
पटना. एनएमसीएच के लापता चिकित्सक डाॅ संजय कुमार की कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस ने उनके संबंध में जानकारी देने वालों को दो लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा कर दी है. लेकिन किसी ने फोन कर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं दी. इस मामले में पटना पुलिस ने हर तरह से जांच कर ली है, लेकिन अब तक नाकामी ही हाथ लगी है. उन्हें खाेजने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें पटना के गायघाट, बैरिया बस स्टैंड, हाजीपुर के रामविलास चौक, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ ही अन्य जगहों पर घूम-घूम कर डॉक्टर का फोटो को दिखा कर लोगों से पहचान कराने की कोशिश कर रही है. लेकिन इस प्रक्रिया में भी निराशा हाथ लगी है.
डॉक्टर गांधी सेतु पुल से कहां गायब हो गये?
पुलिस ने डॉक्टर की तलाश में गंगा नदी की खाक छान ली. हाजीपुर के सीसीटीवी कैमरे की जांच कर ली. लेकिन वह गायघाट के अलावा कहीं और नजर नहीं आये हैं. यह सवाल अभी अनसुलझा है कि वह गांधी सेतु पुल से कहां गायब हो गये? अब पुलिस यह शक कर रही है कि वह एक मार्च काे अपनी कार काे गांधी सेतु पर पार्किंग कर किसी दूसरे वाहन मसलन ऑटो या बस से हाजीपुर की ओर निकल गये.
जगह-जगह पर पोस्टर किया गया है चस्पा
पटना पुलिस की टीम ने जगह-जगह पर पोस्टर भी लगा दिया है और उसमें कई अधिकारियों के नंबर भी अंकित कर दिये हैं, ताकि किसी प्रकार की सूचना मिलने पर आगे की कार्रवाई की जा सके. साथ ही पटना पुलिस ने चार माेबाइल नंबर और एक वाटसएप नंबर भी जारी किया है. इसके अलावा डायल 112 पर भी सूचना देने की अपील की है. इधर, डॉक्टर के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने से परिजन परेशान हैं.
Also Read: NMCH से लापता डॉक्टर संजय कुमार के मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, जानिए अब तक क्या हुआ
इन नंबरों पर दे सकते हैं डॉक्टर के संबंध में जानकारी
-
एसएसपी- 9431822967
-
सिटी एसपी पूर्वी- 9473400336
-
एएसपी सदर- 9431800119
-
पत्रकारनगर थानाध्यक्ष- 9431822120
-
पटना पुलिस वाटसएप नंबर- 9939919191
-
डायल 112