Bihar: सुरक्षा करने के साथ रिश्ते भी बचा रही बिहार पुलिस, एक महीने में सुलझाए 250 मामले
Bihar: बिहार की गोपालगंज पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, थाना में स्थापित 'महिला हेल्प डेस्क' ने पिछले एक महीने में 250 विवादों को सुलझाया है.
Bihar: आमतौर पर देखा जाता था कि बिहार की महिलाएं थाना में जाकर शिकायत करने से झिझकती थी. लेकिन, अब प्रदेश की महिलाएं न केवल थाना में स्थापित महिला हेल्प डेस्क में बेझिझक अपनी शिकायत लेकर पहुंच रही हैं, बल्कि, उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान भी हो रहा है. दरअसल, बिहार के थानों में ‘महिला हेल्प डेस्क’ महिलाओं की शिकायतों के लिए स्थापित किया गया है. यहां चौबीस घंटे महिला पदाधिकारी की तैनाती रहती है, जो किसी पीड़ित महिला को तुरंत हरसंभव कानूनी समेत अन्य सहायता मुहैया कराने में तत्परता से काम करती हैं.
गोपालगंज पुलिस ने एक महीने में सुलझाए 250 मामले
बिहार की गोपालगंज पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, थाना में स्थापित ‘महिला हेल्प डेस्क’ ने पिछले एक महीने में 250 विवादों को सुलझाया है. शिकायतों के मिलने के बाद पुलिस बातचीत और सुलह के आधार पर भी विवादों का निष्पादन करा रही है. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि नवंबर महीने में महिलाओं ने विभिन्न थानों में अपनी शिकायतें दर्ज कराई है. इनमें से 250 महिलाओं को त्वरित न्याय मिला है. नगर थाना, सिधवलिया, गोपालपुर, महम्मदपुर, भोरे और कुचायकोट थाना क्षेत्र में ज्यादा मामले सामने आए हैं. महिलाओं की शिकायत सिर्फ ‘महिला हेल्प डेस्क’ में ही दर्ज हो रही है.
बाहर रहने वाली महिलाएं भी कर सकती हैं आवेदन
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने ये भी बताया कि गोपालगंज जिले से बाहर काम करने वाले लोगों की शिकायतें भी पोर्टल पर दर्ज कराई जा सकती हैं. शिकायत आने के बाद तत्काल एक्शन लिया जाएगा और सात दिनों में निष्पादन किया जाएगा.
घरेलू हिंसा करने वालों पर भी एक्शन लेती है पुलिस
जानकारी के मुताबिक, ‘महिला हेल्प डेस्क’ महिलाओं को तंग करने वालों पर भी कार्रवाई करती है. एक मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘महिला हेल्प डेस्क’ में एक महिला ने पहुंचकर बताया कि उसका पड़ोसी शराब बेचता है और उस पर गंदी नजर रखता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर 42 लीटर शराब बरामद की और धंधेबाज को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.