20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुराने थाने भवनों की बदलेगी सूरत, बहुमंजिला इमारत का होगा निर्माण…

Bihar Police Station: बिहार में पुराने पुलिस थानों के भवनों की सूरत बदलेगी. इन पुराने भवनों की जगह पर आधुनिक जरूरतों के हिसाब से मल्टी स्टोरेज थाना भवनों का निर्माण किया जाएगा.

Bihar Police Station: बिहार में पुराने पुलिस थानों के भवनों की सूरत बदलेगी. इन पुराने भवनों की जगह पर आधुनिक जरूरतों के हिसाब से थाना भवनों में बहुमंजिला इमारत का निर्माण किया जाएगा. इन थानों में अलग वर्क स्टेशन के साथ ही गवाहों से पूछताछ, अनुसंधान और रिकॉर्ड रखने को अलग-अलग कमरे होंगे. साथ हीं पुलिसकर्मियों के रहने की भी सुविधा दी जाएगी.

पहले चरण में करीब तीन चौथाई भवनहीन और भूमिहीन थाना भवनों का निर्माण पूरा करने के बाद बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ने इस दिशा में कवायद शुरू कर दी है. नई पहल से राजधानी के कोतवाली व कंकड़बाग समेत विभिन्न जिलों में मौजूद पुराने थाना भवनों की जमीन पर ही नए भवन तैयार होंगे.

ये भी पढ़ें: बिहार में चार हजार आंगनबाड़ी केंद्रों के बनेंगे भवन, मनरेगा की ओर से होगा निर्माण, जानें कितने रुपए होंगे खर्च…

70 फीसदी नए थाना भवन बनकर हुए तैयार

जानकारी के मुताबिक राज्य के करीब 70 प्रतिशत नए थाना भवन बनकर तैयार हो चुके हैं. बाकी 30 प्रतिशत थाना भवनों का निर्माण कार्य भी 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार, राज्य में 974 भवनों के निर्माण की स्वीकृति दी गई थी, जिसमें 643 थाना भवनों का निर्माण पूरा किया जा चुका है. वहीं, 230 थाना भवन निर्माणाधीन हैं. जबकि 45 थाना भवनों के लिए निविदा आमंत्रित की गयी है.

विवादित स्थल होने के कारण दो दर्जन थाना भवनों का निर्माण अटका

बता दें कि दो दर्जन थाना भवनों का निर्माण विवादित स्थल होने के कारण अटका हुआ है. जबकि 10 थाना भवनों का निर्माण स्थल अनुपयुक्त होने के कारण लंबित है. आधा दर्जन थाना भवनों के लिए स्थल अनुपलब्ध है, जिसके लिए जमीन चिह्नित करने का काम जारी है.

ये भी पढ़ें: बिहार का एक ऐसा गांव जहां आज भी बसते हैं श्री कृष्ण, उनकी बांसुरी की मधुर तान से मंत्रमुग्ध हो जाते हैं ग्रामीण…

नए अधिसूचित साइबर व ट्रैफिक थानों का भी होगा निर्माण

राज्य सरकार ने हाल ही में 28 नये ट्रैफिक थाने और सभी 44 पुलिस जिलों में नए साइबर थाना अधिसूचित किए हैं. इनके लिए नए भवन निर्माण की जिम्मेदारी भी पुलिस भवन निर्माण निगम पर होगी. नये साइबर थाना भवनों में अत्याधुनिक लैब आदि की भी व्यवस्था होगी. चार जिलों में पर्यटन थाना भी बनाया जाना है.

वर्तमान में राज्य में 184 नक्सल थानों को बनाए जाने की स्वीकृति है, जिसमें 157 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 23 निर्माणाधीन हैं. इसी तरह 413 आदर्श पुलिस थानों में 154 का निर्माण पूरा हो चुका है, जबकि 184 निर्माणाधीन हैं. इसके अलावा 55 रेल थाने, 21 ग्रामीण थाने और 16 ट्रैफिक थाने भी निर्माण की प्रक्रिया में है.

सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर ओवैसी का पलटवार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें