बिहार: पटना में सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन ने खुद को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी
Bihar Police: बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मार ली है. बुधवार सुबह की यह घटना है. यह पूरा मामला राजधानी के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन का गंभीर हालत में इलाज जारी है.
Bihar Police: बिहार पुलिस के सब इंस्पेक्टर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या का प्रयास किया है. इन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है. बुधवार सुबह की यह घटना है. यह पूरा मामला जिले के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र का है. सब इंस्पेक्टर रश्मि रंजन को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां इनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह में यह अपने अपार्टमेंट के बाथरूम में पिस्टल लेकर गए थे. इसके बाद गोली चलने की आवाज आई. इसे सुनकर इनकी पत्नी बाथरूम की तरफ भागी. रश्मि रंजन 2009 बैच के दारोगा है.
सब इंस्पेक्टर के परिजनों में मचा कोहराम
2017 बैच के दारोगा रश्मि रंजन एक अपार्टमेंट में रहते थे. यहीं पर उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली है. फिलहाल, इस घटना के कारणों का कुछ भी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि वह तनाव में चल रहे थे. वहीं, जख्मी सब इंस्पेक्टर के परिजनों में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद उनका रो- रोकर बुरा हाल है. दारोगा ने खुद को गोली क्यों मारी इसकी पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में रिल्स बनाने के दौरान हुई थी दोस्ती, भागकर कपल ने की शादी, जानिए पुलिस तक क्यों पहुंचा मामला
पिस्टल की सफाई के दौरान हुआ हादसा
दूसरी ओर पुलिस की ओर से भी अब बयान सामने आया है. जख्मी के परिजनों के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि घायल दारोगा अक्सर अपनी पिस्टल की सफाई करते थे. इसी दौरान यह घटना घटित हुई है. गलती से यह घटना घटित हुई है. घटना के दौरान उनकी पत्नी और अन्य लोग घर में मौजूद थे. रश्मि रंजन औरंगाबाद के रहने वाले थे. बताया जाता है कि रश्मि रंजन पटना सिविल कोर्ट में कार्यरत है. यह अपने पूरे परिवार के साथ शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में रहते थे.
(पटना से शुभम की रिपोर्ट.)