बिहार: ट्रैफिक थाने का DIG ने किया उद्घाटन, पुलिसकर्मियों की हुई प्रतिनियुक्ति, देखें VIDEO
बिहार के 28 जिलों में ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया गया है. इसी कड़ी में भागलपुर में भी ट्रैफिक थाने का उद्घाटन हुआ है. डीआईजी विवेकानंद ने यहां ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया है. दुर्घटना में दो या दो से अधिक मौत के मामलों को भी थाने में दर्ज किया जाएगा.
Bihar News: भागलपुर के नवगछिया पुरानी पुलिस लाइन में डीआईजी विवेकानंद की ओर से ट्रैफिक थाने का उद्घाटन किया गया. इस दौरान उन्होंने फीता काटकर नए कार्यालय भवन का उद्घाटन किया है. इस मौके पर डीआईजी ने जानकारी दी कि पूरे राज्य में 28 ट्रैफिक थाना खोला गया है. जिसमें भागलपुर जोन में नवगछिया और बांका में आज ट्रैफिक थाने का उद्घाटन हुआ है. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक थाने में स्पैक्टर रैंक के पदाधिकारी को तत्काल दिया गया है. इसके अलावा उन्हें पर्याप्त बल भी दिया गया है. डीआइजी ने बताया कि नवगछिया पुलिस जिला में कहीं भी दुर्घटना में दो या दो से अधिक मौत के मामले में इसी थाने में मामला दर्ज होगा साथी अनुसंधान भी किया जाएगा.