11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: अपराध करने वालों की अब खैर नहीं! एक थाने में होंगे दो-दो थानेदार, जानें पुलिस स्टेशन की नयी व्यवस्था

‍Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर बदलाव और सुधार किये जा रहे हैं. इसके तहत अब राजधानी पटना के थानों की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है.

Bihar Police: बिहार में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन और राज्य सरकार के द्वारा बड़े स्तर पर बदलाव और सुधार किये जा रहे हैं. इसके तहत अब राजधानी पटना के थानों की व्यवस्था में भी बदलाव किया जा रहा है. डीजीपी के निर्देश पर अब पटना में प्रशासन व्यवस्था और भी मजबूत की जा रही है. राजधानी के एसएसपी के द्वारा एक आदेश दिया गया है. इसके तहत पटना के सभी थानों में अब दो दो थानेदारों की तैनाती होगी. इसका मुख्य उद्देश्य क्राइम कंट्रोल है. मामलों की जांच में पादर्शिता लाना है.

पटना के थानों में दो थानेदारों के तैनाती के बारे में बताते हुए पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि हमारा उद्देश्य शहर की प्रशासन तंत्र के कामों में पारदर्शिता के साथ-साथ लोगों के लिए लाभकारी व्यवस्था स्थापित करना. उन्होंनें बताया कि डीजीपी आर एस भट्टी के दिशा निर्देश पर पुलिस द्वारा हो रहे कामों में पारदर्शिता लाने के लिए दो-दो थानाध्यक्ष तैनात किए जाएंगे. आपको बता दें कि थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में उनके दायित्वों को वहां तैनात एडीशनल एसएचओ संभालेंगे. एडीशनल एसएचओ के पास अन्य सभी शक्तियां सामान्य होंगी.

Also Read: Anand Mohan Singh: आनंद मोहन की रिहाई से गरमाई बिहार राजनीति, जानें सम्राट चौधरी समेत अन्य नेताओं ने क्या कहा

एसएसपी ने बताया कि अब अनिवार्य रूप से आवेदन की रिसीविंग सभी जो भी उपलब्ध करायी जाएगी जो भी व्यक्ति थाने में अपनी शिकायत लेकर आता है और दर्ज हुए केस पर आवेदक को नि शुल्क एफआईआर की कॉपी दी जाएगी. इसके साथ ही थानाध्यक्ष अगर किसी का केस तत्काल दर्ज नहीं करते हैं तो आवेदक को उसकी जानकारी और निर्धारित समय में उसके हल की सूचना देगें. आपको बता दें कि राजधानी पटना में हाल के दिनों आपराधिक मामले बढ़े हैं और इसे कंट्रोल करने के मद्देनजर ये फैसला लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें